लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता की लखीमपुर में गोली मारकर हत्या



  • लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता अमन वाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हालांकि इस मामले में गोली मारने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है


लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता की लखीमपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है जानकारी के मुताबिक यूपी के लखीमपुर खीरी में गुरुवार देर रात को लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता अमन वाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हालांकि इस मामले में गोली मारने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है वही इस मामले में एसपी खीरी विजय ढुल ने बताया कि  अमन बाजपेई लखीमपुर के गोला कस्बा स्थित लक्ष्मी नगर मोहल्ला का रहने वाला है । वह लविवि से अपनी एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था और छुट्टी में इस समय वह लखीमपुर अपने घर आया हुआ था। गुरुवार की रात करीब 11:00 बजे अमन बाजपेई खाना खाकर टहलने के लिए निकला था घर से थोड़ी दूर स्थित लोक निर्माण विभाग चौराहे पर उसके सौतेले चाचा कुलदीप बाजपेई ने तमंचे से गोली मारकर अमन की हत्या कर दी घटना के पीछे 10 वर्ष पहले हुए कुलदीप के भाई संदीप की आत्महत्या को लेकर चल रही रंजिश बताई जा रही है।हाला की घटना के बाद सूचना पर पहुची पुलिस ने अमन के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। आपको बता दें कि मृतक के बाबा रामराखन बाजपेई गन्ना समिति में कई बार संचालक और केन ग्रोवर्स नेहरू डिग्री कॉलेज में प्रबंधक रह चुके हैं वही पिता विजय बाजपेयी भी केन ग्रोवर्स नेहरू डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ के अध्यक्ष रह चुके हैं ।बात करे  मृतक अमन बाजपेई की तो वह भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का पूर्व नगर संयोजक राह चुका है  और इस समय वह लखनऊ विश्वविद्यालय से इस समय एलएलबी कर रहा था।


Comments