मण्डलायुक्त ने बैकलाॅग पूरा करने के सर्विंलास टीम को दिये निर्देश



  • ऐसे मरीज जिनका पता गलत है उनको ट्रेस करने के लिए अतिरिक्त आरआरटी टीम बना ली जाये। साथ ही अर्बन क्षेत्रों में एमओआईसी को निगरानी की जिम्मेदारी दी जाये


कानपुर। मण्डलायुक्त डॉ. राज शेखर की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण सेे बचाव एवं प्रभावी रोकथाम किये जाने के संबंध में मण्डलायुक्त शिविर कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने सर्विंलास टीम द्वारा लक्षणयुक्त मरीज जो पाये जा रहे है उनमें से बचे हुए मरीजो का प्लान बनाकर सैम्पलिंग का बैकलाॅग पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होेंने यह भी कहा कि ऐसे मरीज जिनका पता गलत है उनको ट्रेस करने के लिए अतिरिक्त आरआरटी टीम बना ली जाये। साथ ही अर्बन क्षेत्रों में एमओआईसी को निगरानी की जिम्मेदारी दी जाये। उन्होंने कहा कि आरआरटी टीम होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों हेतु निर्धारित बिन्दुओं के अनुसार जाॅच कर उनके होम आइसोलेट किये जाने अथवा अस्पताल में फैसिलेट किये जाने की प्रभावी रुप से कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। आरआरटी टीम निरन्तर भ्रमण कर होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों से नियमित रुप से सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य से संबंधी अद्यतन जानकारी ली जाये। कोविड सैम्पलिंग के समय डाटाइन्ट्री करने हेतु मरीजों से फार्म भरवाते समय उनका सही-सही मोबाइल नम्बर, फोटो आईडी, आधारकार्ड अथवा ड्राइविंग लाइसेन्स, बैंक की पास बुक अवश्य ली जाये तथा उनके मोबाइल नम्बर को मिस काॅल करके दोबारा चेक किया जाये। उन्होंने कान्टेक्ट ट्रेसिंग को और बेहतर किये जाने तथा सही फीडिंग करने के निर्देश दिये।

मण्डलायुक्त ने कहा कि हाईरिस्क/गम्भीर मरीजो वाले कोविड मरीजो को चिन्हित करते हुए उनकी प्रतिदिन निगरानी की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि ऐसे मरीजो का ट्रीटमेन्ट और बेहतर तथा उचित प्रकार से करते हुए मृत्युदर में और कमी लाने का कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों के आधार पर कोविड मरीजो का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों को सैम्पलिंग कार्यो का पर्यवेक्षण करने हेतु सैम्पलिंग सेन्टरों का अधिक से अधिक निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कोविड के लक्षणयुक्त मरीजो के पाये जाने पर उनका आरटीपीसीआर टेस्ट कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने प्राइवेट नर्सिंगहोमो एवं नान कोविड अस्पतालों से फ्लू कार्नर मेें भर्ती मरीजो की नाम, पता व मोबाइल नम्बर सहित सूचना लिये जाने के निर्देश दिये।

बैठक में नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार, सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा सहित प्रभारी/नोडल अपर मुख्य चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Comments