कानपुर के बर्रा इलाके में एक बार फिर से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां लखनऊ निवासी आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर महीनों तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.पीड़ित परिवार कार्रवाई के लिए कई दिनों तक थाने और चौकी के चक्कर काटता रहा, लेकिन अब तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया
कानपुर: जनपद में लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला बर्रा थाना क्षेत्र का है, जहां नाबालिग के साथ उसी का मौसेरा भाई लगातार दुष्कर्म करता रहा और गर्भवती होने पर धोखे से दवा खिलाकर उसका गर्भपात करवा दिया. कानपुर के बर्रा इलाके में एक बार फिर से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां लखनऊ निवासी आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर महीनों तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
- लड़की के पेट में दर्द होने पर सामने आया मामला
पीड़िता ने बताया कि जब उसने एक निजी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाया तो पता चला कि वह 2 महीने से गर्भवती है. जब लड़के को इस बात का पता चला तो उसने धोखे से दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया.वहीं नाबालिग के परिजनों ने जब आरोपी से शादी करने की बात की तो आरोपी और उसके परिवार वालों ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़ित परिवार कार्रवाई के लिए कई दिनों तक थाने और चौकी के चक्कर काटता रहा, लेकिन अब तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. इस संबंध में जब एसपी साउथ दीपक भूकर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
Comments
Post a Comment