मोबाइल के कैमरे और भाई की आंखों के सामने युवक नहर में गया डूब



  • युवक के नहाते समय उसका छोटा भाई अमित वीडियो बनाता रहा। नहाते-नहाते अचानक से युवक नहर के गहरे पानी में चला गया और डूब गया


 

कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र आवास विकास तीन के युवक शनिवार की सुबह पनकी नहर में कूदने से पहले उसने अपने छोटा भाई से मोबाइल पर वीडियो बनाने के लिए कहा। छोटा भाई मोबाइल पर वीडियो बनाते रह गया। मोबाइल के कैमरे और भाई की आंखों के सामने युवक नहर में डूब गया। गोताखोर तलाश में जुटे हैं। जानकारी पर गोताखोरों ने दो घण्टे देर बाद शव ढूंढ़ लिया। वहीं मिले युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। अभय गिरी उर्फ बाबू पुत्र प्रेम गिरी फोटोग्राफी की आवास विकास तीन में दुकान करता था। वह अपने छोटा भाई अमित गिरी के साथ सुबह मॉर्निंग वॉक पर पनकी नहर पर आया और उसने नहर के किनारें पर अपने कपड़े उतारे नहर में नहाने को कूद गया। युवक के नहाते समय उसका छोटा भाई अमित वीडियो बनाता रहा। नहाते-नहाते अचानक से युवक नहर के गहरे पानी में चला गया और डूब गया। मोबाइल पर वीडियो बना रहा छोटा भाई कुछ देर तो समझ नहीं पाया, बाद में अभय डूबने लगा तो उसने आसपास  के लोगों से मदद के लिए आने को कहा। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की, काफी मशक्कत के बाद दो घण्टे में शव बरामद कर बाहर नहर से निकाला जा सका। आवास विकास तीन चौकी प्रभारी आनंद द्विवेदी ने बताया कि पुलिस नहरों पर बराबर गश्त करती है। नहरों पर नहा रहे युवकों को भगाती भी है। इसके बाद भी युवक नहरों पर पहुंच जाते हैं।

Comments