- आरोग्य भारती द्वारा उपलब्ध करायेग ये औषधि पौधो जैसे तुलसी, एलोवेरा, अश्वगंधा, मीठी नीम व गिलोय आदि पौधो का रोपण कर उद्यान वाटिका का शुभारम्भ किया गया
कानपुर। प्रधानमंत्री जन्मदिवस सेवा सप्ताह एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम कायाकल्प के उपलक्ष में शनिवार 19 सितंबर को प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में औषधि उद्यान का उद्घाटन एवं औषधि पौधों का रोपण महापौर कानपुर प्रमिला पांडे एवं मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डॉ. आर.बी.कमल, उप प्राचार्य डॉ. रिचा गिरी व स्त्री रेाग विभागध्यक्ष डॉ. किरण पाण्डेय द्वारा किया गया। आरोग्य भारती द्वारा उपलब्ध करायेग ये औषधि पौधो जैसे तुलसी, एलोवेरा, अश्वगंधा, मीठी नीम व गिलोय आदि पौधो का रोपण कर उद्यान वाटिका का शुभारम्भ किया गया। साथ ही इनके औषधी रूपी पौधो के बारे में चर्चा की गई। बताया गया कि तुलसी आसपास के वातावरण को शुद्ध करती है तथा मलेरिया के मच्छरों को अपने आसपास नहीं आने देती है जुखाम, बुखार व दमा में काम करती है एवं ब्लड शुगर को कम करती है।
शहर में बढ़ रहे प्रदूषण एवं महारमारी को रोकने के लिये अपर इंडिया शुगर एक्सचेंज जच्चा बच्चा में औषधि उद्यान का उद्घाटन किया गया। उद्यान में औषधि गुणो से भरपूर पौधो का रोपण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डा0 आर.बी.कमल ने बताया कि यह औशधि पौधे मानव जीवन के लिये बहुत ही हितकारी है तथा सभी लोगो को अपने घरो में तथा आस पास औषधि रूपी पौधो को लगाना चाहिए ताकि आस पास की छोटी बडी बीमारियो ंसे दूर रहे और स्वस्थ्य रहे। इसी क्रम में स्त्री एवं प्रसूती रोग की आचार्य एवं आरोग्य भारती कानपुर प्रांत अध्यक्ष डॉ. सीमा द्विवेदी ने बताया कि आरोग्य भारती द्वारा उपलब्ध कराए गए औषधि पौधों के द्वारा उद्यान की नींच रखी गयी है। इस अवसर पर डॉ. सीमा द्विवेदी ने बताया कि सभी को अपने घरों में 11 पौधे रोग लगाने चाहिए ताकि घर में लगाये पौधे ग्यारह, रोग होंगे नौ दो ग्यारह। इन पौधो में मुख्यतः तुलसी, अश्वगंधा, अडूसा, घृत कुमारी, मीठा नीम, पिप्पली पत्थरचूर, सर्पगंधा, नींबू घास, सदाबहार गिलोय, सहजन, आंवला, सतावर व बेल है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सीएमएस डॉ. सुबोध सिंह, सहायक नर्सिंग अधीक्षक एवं समस्त संकाय सदस्य तथा पूरा विभाग उपस्थित रहा।
Comments
Post a Comment