- झूठे केस में फंसाना के उद्देश्य से रिपोर्ट लिखायी। पूर्व में दोनों घरों के बीच झगड़ा हुआ था
कानपुर।कोविड-19 के चलते प्रेस क्लब के वार्ता हाल को सेनिटाइज़ कराकर तथा सोशल डिस्टेंसिङ्ग का ध्यान रखते हुए कांति सिंह पत्नी राम राज सिंह निवासी ग्राम छतेरुवा थाना साड़, उसी गाँव की ही सुमन अग्निहोत्री पत्नी स्व. कमलेश अग्निहोत्री मेरे पति राम राज सिंह, और गहोला सिंह, बुद्ध राज, चन्द्र भान, संजय सिंह, भोला सिंह, दिनेश सिंह नीरज कुशवाहा को झूठे केस में फंसाना के उद्देश्य से रिपोर्ट लिखायी। पूर्व में दोनों घरों के बीच झगड़ा हुआ था इसी कारण ट्रक चालक बुधराज जब ट्रक बैक कर रहा था तो सुमन की बिजली केबिल टूट गई। बस इतना मौका मिलते ही सुमन व उनके दबंग साथियों ने लाठी-डंडों से हमला करके सभी को बुरी तरह मारकर घायल कर दिया। जिसकी एन सी आर गहोला ने 17 मई को थाना साड़ में करायी गयी थी। इसी कारण सुमन ने अपने बेटे की बाइक से एक्सीडेंट में फंसा दिया है। पुलिस से अनुरोध है कि उचित जांच कर न्याय की मांग करती है।
Comments
Post a Comment