पुलिस ने गांजा बेचने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार




  • बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने पीला पुल के पास खाली मैदान में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें दो युवक और एक युवती शामिल थी




कानपुर: एसएसपी के निर्देश पर इन दिनों शहर में चेकिंग अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़ा जा रहा है. वहीं एसपी साउथ दीपक भूकर के निर्देश पर दक्षिण कानपुर में सालों से चल रहे नशे का कारोबार करने वालों लोगों पर पुलिस ने चाबुक चलाना शुरू कर दिया है.





शुक्रवार को बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने पीला पुल के पास खाली मैदान में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें दो युवक और एक युवती शामिल थी. ये तीनों पीपल के पेड़ के नीचे गांजा बेच रहे थे. हालांकि इनका चौथा साथी राजेश उर्फ शिवमुनि मौके से फरार हो गया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीनों के पास से साढ़े 10 किलो गांजा बरामद किया. वहीं आरोपियों के पास से 52500 रुपये भी बरामद किए गए हैं.


इस संबंध में क्षेत्राधिकारी विकास पांडे ने बताया कि मुख्य फरार आरोपी राजेश गांजे को पहुंचाने का काम करता है. साथ ही तीनों अभियुक्त अलग-अलग इलाके में गांजे को सप्लाई करने का काम करते थे. फरार आरोपी की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि उसके कई ठिकानों पर पुलिस लगातार दबिश दे रही है.



Comments