प्रदेश में सरकारी नौकरी में 5 वर्ष की संविदा शुरू करने कि सरकार की कोई मंशा नहीं है। न ही रिटायरमेंट की आयु सीमा 50 वर्ष होगी। नौकरी में संविदा की अनिवार्यता को लेकर विपक्ष भ्रम फैला रहा है
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को प्रयागराज के सर्किट हाउस में कहा कि प्रदेश में सरकारी नौकरी में 5 वर्ष की संविदा शुरू करने कि सरकार की कोई मंशा नहीं है। न ही रिटायरमेंट की आयु सीमा 50 वर्ष होगी। नौकरी में संविदा की अनिवार्यता को लेकर विपक्ष भ्रम फैला रहा है । राज्य सरकार द्वारा ऐसा कोई भी नियम पारित नहीं किया गया है और ना ही भविष्य में पारित किया जाएगा। आम जनता के बीच में झूठ फैलाने का काम सपा, बसपा और कांग्रेस के लोग कर रहे हैं ।
शुक्रवार की दोपहर प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश में सरकारी नौकरी की जो प्रक्रिया पहले थी वही आगे भी रहेगी। इस विषय को लेकर जो भी भ्रामक जानकारी दी जा रही है वह सरासर गलत है। पीएम के जन्मदिन के अवसर पर विपक्ष द्वारा तमाम जिलों में हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के छह वर्ष और प्रदेश में योगी सरकार के साढे तीन वर्ष की तमाम उपलब्धियों से विपक्ष बौखला गया है और इसी वजह से वह सिर्फ जनता के बीच सुर्खियों में रहने के लिए युवाओं को गुमराह कर रहा है।
Comments
Post a Comment