- नया कानून 300 कर्मचारियों वाले उद्योगों को भी जब चाहें बिना सरकारी अनुमति के छटनी का अधिकार दे रहा है इससे श्रमिकों में असुरक्षा की भावना बढ़ेगी और वे अपनी जायज माँग भी नहीं उठा सकेंगे
कानपुर। श्रम कानूनों के तहत पुराने कानून में अभी तक 100 कर्मचारियों वाली कम्पनियों में बिना सरकारी अनुमति के छटनी का अधिकार किसी उद्योगिक संस्थान को नही था, नया कानून 300 कर्मचारियों वाले उद्योगों को भी जब चाहें बिना सरकारी अनुमति के छटनी का अधिकार दे रहा है इससे श्रमिकों में असुरक्षा की भावना बढ़ेगी और वे अपनी जायज माँग भी नहीं उठा सकेंगे और किसी भी श्रमिक न्यायालय में न्याय के लिए मुकदमा दर्ज नही कर सकेंगे जिससे कि श्रमिक उद्योगपतियों के बंधुआ मजदूर ही रह जायँगे। सपा मजदूर सभा ने बैठक कर विरोध करने का निश्चय किया। समाजवादी मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने बताया कि किसान और श्रमिक विरोधी कानून के विरोध में समाजवादी मजदूर सभा कानपुर ग्रामीण शीर्ष नेतृत्व की अनुमति से इस काले कानून का जबरदस्त विरोध करेगी। बैठक में मुख्य रूप से राम गोपाल पुरी, राघवेंद्र सिंह यादव, सकीकुर्रहमान, सुरेश गुप्ता, नरेन्द्र सिंह यादव, ज्ञानेन्द्र सिंह, नवाब सिंह, अनिल वर्मा, राजाराम साहू, ब्रजेश प्रताप सिंह, विश्व्नाथ कटियार, देशराज कुशवाह, ब्रजेश कोरी, मुन्ना लाल सविता तथा राम बालक आदि लोग उपस्थति रहे।
Comments
Post a Comment