- सीएम योगी की तरफ से लगातार सरकारी जमीन पर माफिया द्वारा किए गए कब्जे को हटाने और अवैध जमीन पर बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं सरकारी जमीन पर अवैध तरह से कब्जा करने वाले माफियाओं से कब्जे की अवधि के दौरान का किराया भी वसूला जाएगा
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में माफिया के सिंडिकेट को खत्म करने के लिए ऑपरेशन निस्तानबूत चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के तहत जहां माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल के पीछे भेजा जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर माफिया के सिंडीकेट और प्रभाव को कमजोर करने के लिए माफियाओं की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है.
पिछले 3 वर्षों में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 300 करोड़ मूल्य से अधिक की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सरकारी जमीन पर अवैध तरह से कब्जा करने वाले माफियाओं से कब्जे की अवधि के दौरान का किराया भी वसूला जाएगा.
सीएम योगी की तरफ से लगातार सरकारी जमीन पर माफिया द्वारा किए गए कब्जे को हटाने और अवैध जमीन पर बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने निर्देशित किया है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के समय अवधि के तहत कब्जा करने वाले अपराधियों से उस अवधि का किराया भी वसूल किया जाए.
बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद की करोड़ों रुपये की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की गई है. साथ ही इनके सहयोगियों के खिलाफ भी प्रभावी कार्रवाई की जा रही है.
बीते दिनों लखनऊ में मुख्तार अंसारी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मुख्तार अंसारी के दोनों बेटे अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के नाम दर्ज निशक्रान्त भूमि पर कब्जा हटाने की प्रभावी कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद लखनऊ में अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी. इन दोनों के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया था.
सोमवार को लखनऊ पुलिस ने मुख्तार अंसारी, सलीम सोहराब रुस्तम, गुड्डू गैस वाला, आकाश, शहजादे कुरैशी जैसे माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं, अब इनके द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्ति को जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है.
Comments
Post a Comment