- डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि कल से जो 40 मोबाइल आरआरटी टीमें फील्ड में जाएंगी उनके साथ नगर निगम की सैनेटाइजेशन टीम भी उनके साथ जाएंगी, जो तत्काल संबंधित घरों का सैनिटाइजेशन भी करेंगी
कानपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर निगम स्थित आईसीसीसी कंट्रोल रूम में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के संबंध में समस्त स्वास्थ्य विभाग के नोडल डॉक्टर व समस्त संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जितने पॉजिटिव कोविड रोगी आए है, कल उन सभी के कांट्रेक्ट ट्रेसिंग 100 प्रतिशत करा लिया जाए।समस्त आरआरटी टीम द्वारा होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों का होम आइसोलेशन ऐप अवश्य उस समय अपलोड कराए।
उन्होंने ने निर्देशित करते हुए कहा कि कल से जो 40 मोबाइल आरआरटी टीमें फील्ड में जाएंगी उनके साथ नगर निगम की सैनेटाइजेशन टीम भी उनके साथ जाएंगी, जो तत्काल संबंधित घरों का सैनिटाइजेशन भी करेंगी। होम आइसोलेशन में रहने वाले समस्त लोगों से कंट्रोल रूम द्वारा जो कॉल की जा रही है उसमें सिंप्टोमेटिक आने वाले समस्त व्यक्ति को 100 प्रतिशत फैसिलिटी एलोकेट किया जाए, इसके लिए पुलिस की भी मदद ली जाए। जो होम आइसोलेशन में रह रहे लोगो का आरआरटी टीम द्वारा सर्विलांस किया जा रहा है उन सभी के ऑक्सीजन सैचुरेशन, टम्प्रेच अवश्य नोट किया जाए और उन में यदि ऑक्सीजन सैचुरेट कम होता है तो तत्काल उनको फैसिलिटी aaएलोकेट किया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त प्राइवेट पैथोलॉजी, सीएचसी, पीएचसी जिनकी भी जांच करे उन सभी के पते थाना अवश्य लिखा जाए तथा उसी समय उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नम्बर की क्रॉस जांच करने के बाद ही उनकी जांच करे ऐसा न करने वाले संबंधित के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। ऐसी समस्या प्राइवेट पैथोलॉजी में अधिक आ रही है इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए यदि उनके द्वारा गलत पता मोबाइल नंबर दिया जाता है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कानपुर, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, अपर जिला अधिकारी भू अध्याप्ति आदि अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment