- 218-घाटमपुर (अजा) विधानसभा उप निर्वाचन को सकुशल, स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु राजनैतिक दलों के साथ एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई
कानपुर। जिलाधिकारी आलोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शहर के अन्तर्गत 218-घाटमपुर (अजा) विधानसभा उप निर्वाचन को सकुशल, स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु राजनैतिक दलों के साथ एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों को 218-घाटमपुर (अजा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की घोषणा के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की विधानसभा उप निर्वाचन हेतु निर्वाचन की अधिसूचना का 9 अक्टूबर, नाम निर्देशन हेतु अंन्तिम तिथि दिनांक 16 अक्टूबर, नाम निर्देशन की जाॅच हेतु दिनांक 17 अक्टूबर नाम वापसी हेतु अंन्तिम तिथि दिनांक 19 अक्टूबर, मतदान का दिनांक 03 नबम्बर, मतगणना का दिनांक 10 नबम्बर एवं वह दिनांक जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जायेगा 12 नबम्बर निर्धारित की गयी है।
जिलाधिकारी तिवारी ने राजनैतिक दलों को यह भी अवगत कराया कि 218- घाटमपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या 260 एवं निर्वाचन क्षेत्र में मतदेय स्थल की संख्या 481 है। उन्होंने यह भी बताया कि उप निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 315764 है। जिसमें पुरुष मतदाता 173331 एवं महिला मतदाता 142429 एवं अन्य 04 मतदाता है। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों के क्रम में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने में अपेक्षित सहयोग देगे। सभी राजनैतिक दलों को आर्दश आचार संहिता का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में जारी किये गये दिशा निर्देशों सोशल डिस्टेसिंग को बनाये रखना तथा मास्क, सेनेटाइजर आदि का उपयोग करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि उप चुनाव को निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु 28 नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार नाम निर्देशन जमा करने हेतु अभ्यर्थियों की संख्या के साथ आने वाले व्यक्तियों की संख्या अधिकतम 02 रहेगी। साथ ही वाहनो की संख्या भी 02 ही निर्धारित की गयी है। किसी भी राजनैतिक दल को रैली की विधिवत अनुमति लेनी होगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीतिन्दर सिंह ने कहा कि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली गयी है। चुनाव को किसी भी प्रकार से प्रभावित नही होने दिया जायेगा। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु राजस्व, आयकर एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की टीम गठित करते हुए औचक निरीक्षण कर कार्यवाही की जायेगी। आर्दश आचार संहिता का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। सभी राजनैतिक दलों को मास्क व सेनेटाइजर का पालन करना होगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।
बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों में इंडियन नेशनल काग्रेस के शकर दत्त मिश्र, भारतीय जनता पार्टी के वेदवृत सचान, समाजवादी पार्टी के के गुप्ता, बसपा से रामशंकर कुरील, नेशिनलिस्ट काग्रेस पार्टी के रामदुलारे गुप्ता, राष्ट्रीय लोक दल के सुरेश गुप्ता, के अलावा अपर जिलाधिकारी आपूर्ति डॉ. बसंत अग्रवाल, उप जिलाधिकारी घाटमपुर अरुण कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमल किशोर आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment