बैराज जमीन कब्जे गिरफ्तारी विरोध में महिलाओ ने एसएसपी कार्यालय का घेराव कर जताया विरोध



  • महिलाओ का कहना है कि 2012-13 में सरकार के द्वारा उनको कॉलोनी के नाम पर जमीन दी गई थी लेकिन कोहना पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते  अब फर्जी जमीन के कब्जे के मामले फसा कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है


कानपुर। गंगा बैराज जमीन कब्जे व गिरफ्तारी के विरोध में आज सैकड़ो महिलाओ ने एसएसपी कार्यालय का घेराव कर अपना विरोध जताया। महिलाओ का कहना है कि 2012-13 में सरकार के द्वारा उनको कॉलोनी के नाम पर जमीन दी गई थी लेकिन कोहना पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते  अब फर्जी जमीन के कब्जे के मामले फसा कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है। जिसके विरोध में आज ग्रामप्रधान रामदास की पत्नी समेत सैकड़ो महिलाओ ने एसएसपी ऑफिस पहुंच कर घेराव किया एसएसपी के न मिलने पर सीओ सीसामऊ को अपना प्रार्थना पत्र  सौंपा वही महिलाओ का कहना है कि अगर उनको न्याय नही मिला तो वो धरना प्रदर्शन भी करेंगी। क्षेत्रीय निवासियों ने उक्त प्रदर्शन पर बताया कि हमारी जमीन थी जिसको अब फर्जी बताया जा रहा है हमें न्याय नहीं मिला तो हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे इसमें राजनीति हो रही है हमे बाहर करने के लिए भेज दिया।

वर्जन-

यहां कुछ महिलाये आयी थी जिसमेंं उनका प्रार्थना पत्र लेकर जाँच के लिए भेज दिया गया।

त्रिपुरारी पांडये सीओ सीसामऊ

Comments