- उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में ड्रेस वितरण का काम लगभग पूरा होने की कगार पर है. वही कन्नौज में ड्रेस वितरण की धांधली का मामला सामने आया है. इस मामले में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सचिन त्रिवेदी ने शिक्षा महानिदेशक को जांच के आदेश दिए हैं.
लखनऊ: प्रदेश भर में परिषदीय स्कूलों में ड्रेस आपूर्ति का काम अंतिम चरण में है. वहीं कन्नौज में ड्रेस आपूर्ति में धांधली का मामला सामने आया है. इस पूरे प्रकरण की शिकायत बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी से की गई. उन्होंने इस पूरे प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को इस पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए हैं.
कोरोना के चलते प्रदेश में परिषदीय स्कूल बंद हैं, लेकिन ई-पाठशाला के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई का काम चल रहा है. इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से बच्चों को घर पर ही किताबें और ड्रेस की आपूर्ति की जा रही है. इस बार बच्चों को मिलने वाली ड्रेस वितरण का काम स्वयं सहायता समूह से कराने का निर्णय लिया गया था, जिससे इस समूह की महिलाओं को रोजगार का एक साधन मिल सके.
शिक्षा महानिदेशक करेंगे मामले की जांच
कन्नौज में ड्रेस आपूर्ति को स्वयं सहायता समूह द्वारा न कराकर फर्मों द्वारा स्वयं सहायता समूह का लेबल लगाकर मानक के विपरीत कम गुणवत्ता की ड्रेस का वितरण किया गया. बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कराने के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा को निर्देशित किया है.
Comments
Post a Comment