फर्जी बिजली मीटर रैकेट के सरगना शंभू सिंह का है केस्को में अपराधिक इतिहास


 कल्यानपुर ट्रांस्फार्मर काटते तत्कालीन सहायक अभियन्ता अनिल दुबे व अवर अभियन्ता अवनीश यादव ने रंगे हाथों पकड़ा था शंभू सिंह को


फर्जी बिजली मीटर रैकेट के सरगना शंभू सिंह को 4/392 अम्बेडकरपुरम आवास विकास योजना संख्या-3 में लगे ट्रांस्फार्मर काटते तत्कालीन सहायक अभियन्ता कल्यानपुर केस्को अनिल दुबे व अवर अभियन्ता अम्बेडकरपुरम केस्को अवनीश यादव सहित कई संविदा कार्मिको ने रंगे हाथों पकड़ा था 


नमकफैक्ट्री सबस्टेशन केस्को के संविदा लाईनमैन शंभू सिंह के पास से एक लोडर, गैस कटर, 2 गैस सिलेंडर, कटे हुए ट्रांस्फार्मर के टुकड़े, कटे हुए खंभे के टुकड़े बरामद किए गए थे


इसकी लिखित तहरीर कल्यानपुर थाने में बरामद माल के साथ संविदा कर्मचारी हरिशंकर वर्मा ने खुद लोडर चलाकर कल्यानपुर थाने में माल जमा कराया था लेकिन केस्को सरगना शंभू सिंह के साथ मिले कुछ केस्को के उच्च अधिकारियों ने मामले को दबा लिया था
आज फिर से वही शंभू सिंह कानपुर में कुछ केस्को अधिकारियों के साथ मिलकर फर्जी बिजली मीटर का रैकेट चला रहा है


संविदा कर्मचारी संगठन केस्को कानपुर के महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने कहा कि इस मामले में भी शासन को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की गई है केस्को के उच्च अधिकारियों की रैकेट में संलिप्तता की आशंका के कारण ही एफआईआर रैकेट के विरुद्ध पंजीकृत नहीं की जा रही है महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने मांग की कि अनिल दुबे द्वारा बनायी गयी वीडियो व अवर अभियन्ता अवनीश यादव सहित कल्यानपुर केस्को के संविदा कर्मचारियों के बयान लेकर रैकेट पर एफआईआर दर्ज कराई जाए


Comments