संदिग्घ परिस्थितियों में फ़ांसी लगाकर सचिवालय सुरक्षा कर्मी ने की आत्महत्या



  • परिजनों ने बताया कि सोमबार को शादी के लिए बाजार से कपड़े लाया था आज जब देखा तो संतोष फ़ासी के फंदे में लटका हुआ था


कानपुर। ग्वालटोली थाना अंतर्गत निवासी सन्तोष कुमार ने संदिग्घ परिस्थितियों में फ़ांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली परिजनों ने बताया कि म्रतक  लखनऊ स्थित सचिवालय में सुरक्षा कर्मी के पद में कार्यरत था और 29 नवम्बर को शादी होनी थी।परिजनों ने बताया कि सोमबार को शादी के लिए बाजार से कपड़े लाया था आज जब देखा तो संतोष फ़ासी के फंदे में लटका हुआ था परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद ग्वालटोली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही मौके पर फरेंशिक टीम ने पहुच कर घटना स्थल का मुआयना कर आत्म हत्या के कारण का पता लगाने में जुट गई।

Comments