- समाजवादी पार्टी की ओर से जारी सूचना के आधार पर 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल हाथरस जाएगा. इसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल करेंगे.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 4 अक्टूबर को कथित गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस जाएगा. इसके बाद 5 अक्टूबर को चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जनपद बलरामपुर में भी गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने जाएगा.
- सपा की प्रेस विज्ञप्ति.
समाजवादी पार्टी की ओर से जारी सूचना के आधार पर 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल हाथरस जाएगा. इसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल करेंगे. इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद रामजी लाल सुमन, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद अक्षय यादव, जुगुल किशोर वाल्मीकि, एमएलसी जसवंत यादव, एमएलसी उदयवीर सिंह, एमएलसी संजय लाठर, छात्र सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अतुल प्रधान, लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल और आगरा के जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल शामिल हैं.
हाथरस जाने के बाद 5 अक्टूबर को चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जनपद बलरामपुर में गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने जाएगा. इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह, पूर्व मंत्री डाॅ. एसपी यादव, पूर्व विधायक मो.मसूद खां और बलरामपुर जिलाध्यक्ष राम निवास मौर्य शामिल हैं. बता दें कि कई दिनों से हाथरस और बलरामपुर रेप केस को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता राजधानी लखनऊ समेत अलग-अलग जिलों में योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने में जुटे हुए हैं.
Comments
Post a Comment