चौकी इंचार्ज का अभद्रता का वीडियो वायरल हुए लाइन हाजिर

 




 



  • एक बार फिर से चमन गंज थाने के दालेल पुरवा चौकी के चौकी इंचार्ज जिनका नाम (ब्रिज मोहन पाल) कि  पहले से जहा शिकायते दर्ज करवाई जा चुकी है आला अधिकारियों के पास। वहीं चौकी इंचार्ज ने फिर से आम लोगो के साथ गलत तरह का बर्ताव और गाली देना और बिना कोई कारण के मारना शुरू कर दिया है फिर से अभी आगे इस वीडियो में आपको फिर से देखने को मिलेगा दालेल पुरवा चौकी इंचार्ज का आम लोगो और शरीफ लोगो से बात करने का और महिलाओं और उनके साथ के युवक को बिना कोई वजह के मारने का वीडियो।


कानपुर । हमेशा विवादों में रहने वाले थाना चमनगंज के दलेलपुरवा चौकी इंचार्ज ब्रज मोहन पाल क्षेत्र वासियों से अभद्रता का नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं ।
जहां उच्च अधिकारी व थाना प्रभारी समय समय पर पुलिस मित्रता का पाठ पढ़ाते रहते हैं । उस के बावजूद दरोगा जी की अभद्रता कम होने का नाम नही ले रही है ।
अभद्रता की शिकायत उच्च अधिकारी से होने के बावजूद अभी तक इन गालीबाज,व अभद्रता करने वाले दरोगा पर कोई विभागीय कार्यवाही न होने पर इन दरोगा जी के हौसले बुलंद हो रहे हैं । चौकी दलेलपुरवा का पदभार ग्रहण करते ही अपराधी को पकड़ने गए ये दरोगा जी अपराधी के घर बिना महिला सिपाहियों के बगैर उस के छोटे नाबालिग भाई को पकड़ लाये थे जो अपनी बहन के साथ रात भर थाने में बिताई जिस का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था । कोरोना काल मे पत्रकार से अभद्रता हो या विकलांग से अभद्रता का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब चला था ।
अब नया मामला कल रात का है जिस का भी वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है । जिस से क्षेत्र में रोष है । पीड़ित आमिर गनी पुत्र इरफान गनी के अनुसार रात में फैमली चमनगंज स्तिथ मैरिज हाल में शादी का कार्यक्रम में गई थी । रात ज्यादा हों जाने पर घर वालो को घर जाने के लिए कोई साधन नही मिल रहा था । घर वालो ने मुझे फोन किया तो मैं स्विफ्ट गाड़ी ले कर मैरिज हाल पहुँचा ही था की पीछे से थाना चमनगंज की जीप रुकी और मुझ से पूछा कि कैसे खड़े हो मैंने बताया कि फैमली को लेने आया हूँ वैसे ही मेरा परिवार जिस में महिलाएं और बच्चे थे आ गए । चौकी इंचार्ज ने गाड़ी के कागज़ मांगे जिस को मैंने दिखा दिया डीएल मांगने पर मैंने कहा कि डीएल घर पर है मैं अभी मंगा लेता हूँ ये कहते हुए मैंने फ़ोन निकाला तभी उन्होंने मुझ से पूछा कि बाप का नाम जानता है इस तरह का प्रश्न सुन कर मैं कुछ मिनट के लिए हक्का बक्का हो गया कि कौन अपने बाप का नाम नही जानता इतनी देर में चौकी इंचार्ज जीप से उतरते हुए भद्दी भद्दी गाड़ी देते हुए मुझे मेरे परिवार के सामने मारने लगे और गाड़ी का चालान भी कर दिया पूरी घटना का वीडियो भी है । वीडियो में मैं उन से माफी भी मांग रहा हूँ । पीड़ित ने आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने की बात कही है । अब बड़ा सवाल ये है कि ऐसे अधिकारियों के रहते क्या महिलाओं के लिए “मिशन शक्ति” सफल हो सकती है । जो महिलाओं के सामने मार पीट और गाली गलौज कर रहे हैं ।
देर रात को आ रहे लोग अपनी फ़ैमिली के साथ शादी से तो गाड़ी रोक चौकी इंचार्ज ने पूछा कहा से आ रहे हो तो उस व्यक्ति ने बताया के सर फ़ैमिली को घर ले के जा रहे है और फ़ैमिली भि बैठी थी कार में तो चौकी इंचार्ज साहब ने पूछा के कार के डॉक्युमेंट्स दिखाइए तो उस व्यक्ति ने सारे डॉक्युमेंट्स दिखा दिए फिर जब उन्होंने लाइसेंस मांगा तो व्यक्ति ने बताया के सर मैं फ़ैमिली को लेने आया था और फ़ैमिली भी बैठी थी आप बस दो मिनट रुकिए अभी हम मंगवा ले रहे है लाइसेंस नहीं तो सर अगर आपको चालान करना हो तो आप चालान कर दीजियेगा तो बस इतनी सी बात पे चौकी इंचार्ज (ब्रिज मोहन पाल) जीप से उतरते ही उस युवक को मारना  और महिलाओं को गाली देना शुरू कर दिया। ऐसा असामाजिक व्यवहार पुलिस की धूमिल छवि को और गहराता है




  • उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उ0नि0 बृजमोहन पाल चौकी प्रभारी दलेलपुरवा थाना चमनगंज जनपद कानपुर नगर को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर कर प्रारम्भिक जाँच हेतु आदेशित किया गया।


 


Comments