69000 शिक्षक भर्ती में किए गए वांछित अभ्यार्थी विरोध में चल रहा प्रदर्शन


S44


69000 निरस्त शिक्षक भर्ती में किए गए अभ्यार्थियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर किया जा रहा है प्रदर्शन

लखनऊ 69000 शिक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया 2019 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चयनित किए गए चयनित किए गए अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र देने के पश्चात 04 12 2020 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए शासनादेश में 600 शिक्षक अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वापस लेकर नियुक्ति निरस्त कर वंचित कर दिया गया है जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए थे उनसे  10 दिन का कार्य भी लिया गया है इसके उपरांत अचानक  अभ्यार्थियों के अभिलेखों व आवेदन पत्र में हुई विसंगतियां त्रुटियों के आधार पर नियुक्तियां निरस्त शासनादेश 4/ 12 /2020 मैं कर बिना सूचना कर दी गईं ऐसे में सभी वंचित किए गए
 अभ्यर्थियों ने निराशा हो आक्रोशित प्रदर्शन लखनऊ एस सी आर टी कार्यालय के निकट पार्क में में जारी कर रखा है जिसमे उनकी मांग है कि  आवेदन पत्र आवेदन पत्र वाप लिखो मैं हुई त्रुटियों को मूल प्रमाण पत्र के आधार पर निस्तारित कर नियुक्तियां वापस की जाएं तथा जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक सभी अभ्यार्थी ऐसे ही प्रदर्शन करेंगे प्रदर्शन में मुख्य रूप से वंचित अभ्यार्थियों में आशुतोष श्रीवास्तव,बबली पाल,जितेंद्र सिंह,सौरभ राय,अमृता मिश्रा,विकाश करन, ममता सुमन,दिव्या गुप्ता,विवेक आदि लोग सरकार से न्याय की गुहार अपने प्रदर्शन के जरिए लगा रहे हैं


Comments