नगर पंचायत बख्शी का तालाब के तालाबों पर अतिक्रमण आंख मूंद कर बैठे जिम्मेदार लोग
on
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
इस तालाब के रकबा से मिले हुए तीन अन्य खाते 1662 मि. भौली के काश्तकारों द्वारा बेच दिए गए हैं जिसमें विक्रेता गणों ने तालाब के रकबा को आच्छादित कर लिया है और बिल्डिंग का निर्माण कर लिया है
नगर पंचायत बख्शी का तालाब लखनऊ के वार्ड संख्या 11 एवं 2 में कुल 55 तालाब भौली रिवेन्यू में दर्ज हैं जिसका कुल रकबा 11.533 हेक्टेयर है। वार्ड संख्या 11 के तालाब संख्या 1162 स. जिसका रकबा 0.2400 हेक्टेयर है, इस तालाब के रकबा से मिले हुए तीन अन्य खाते 1662 मि. भौली के काश्तकारों द्वारा बेच दिए गए हैं जिसमें विक्रेता गणों ने तालाब के रकबा को आच्छादित कर लिया है और बिल्डिंग का निर्माण कर लिया है। इसकी शिकायत कई बार क्षेत्र की जनता ने किया लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं निकला आज तालाब का पूरा क्षेत्रफल कब्जा कर लिया गया है। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 2 के सभासद कोमल रावत के पति रामु रावत ने मौखिक रूप से तालाब संख्या 1662स. की सूचना नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से की गई लेकिन प्रशासन स्तर पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। आसपास के लोगों से भी इस पर पूछताछ की गई जिन्होंने बताया कि दबंग लोगों ने तालाब का कब्जा कर लिया। आसपास के गांव के किसानों से जानकारी की गई, किसानों ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में तालाबों में जलभराव रहता था जिससे हम सभी लोग यहां पर अपने पशुओं को पानी पिलाने आया करते थे आज तालाब गायब हो जाने से हम लोगों को भी बहुत दिक्कत हो रही है।
Comments
Post a Comment