Skip to main content
11 सूत्रीय मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने उपवास रखकर दिया धरना .
- डॉक्टर आरपी मिश्रा के नेतृत्व में तथा जिला अध्यक्ष डॉक्टर आरके त्रिवेदी की अध्यक्षता में उपवास रखकर धरना दिया .जिसके बाद धरना उपवास के समापन के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री को प्रेषित करने हेतु 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
11 सूत्रीय मांगों माको लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार को ज्ञापन सौंपा .आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने आज शनिवार को भारी संख्या में लखनऊ जनपद के शिक्षक एवं शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय प्रदेशीय मंत्री डॉक्टर आरपी मिश्रा के नेतृत्व में तथा जिला अध्यक्ष डॉक्टर आरके त्रिवेदी की अध्यक्षता में उपवास रखकर धरना दिया .जिसके बाद धरना उपवास के समापन के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री को प्रेषित करने हेतु 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. इसी के साथ जनपद स्तरीय समस्याओं से युक्त 31 सूत्रीय ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश कुमार सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय नंदकुमार को सौंपा. ज्ञापन लेने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने 11 सूत्री ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किए जाने तथा जनपद स्तरीय समस्याओं को समय बद्ध तरीके से निस्तारित करने के लिए आश्वासन दिया.
आपको बता दे कि संगठन के प्रदेश के मंत्री एवं जिला संरक्षक आर पी मिश्रा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन द्वारा मुख्यमंत्री को प्रेषित मांगों जिनमें से अनेक मांगों पर उप मुख्यमंत्री द्वारा सहमति दिए जाने के बाद लागू नहीं किया जा रहा है. शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है. जिसके कारण शिक्षकों की समस्याओं का समयबद्ध निराकारण नहीं किया जा रहा है .जिससे प्रदेश के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है और इसी लिए संगठन को चरणबद्ध संघर्ष के लिए बाध्य है और आज उपवास है एवं धरना के पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया है .उन्होंने कहा कि यदि ज्ञापन की मांगों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो संघर्ष के दूसरे चरण में आगामी 1 फरवरी को पार्क रोड स्थित शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय पर संगठन के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में धरना होगा. वही जिलाध्यक्ष डॉक्टर आरके त्रिवेदी एवं जिला मंत्री अरुण कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री को प्रेषित किए गए ज्ञापन में पुरानी पेंशन की बहाली ,विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन एवं समानता के आधार पर सेवा शर्तें, महंगाई भत्ते की कटौती की वापसी ,निशुल्क चिकित्सा सुविधा, वंचित तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण व्यावसायिक एवं कंप्यूटर शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षा का दर्जा एवं समान कार्य के लिए समान वेतन आदि 11 सूत्री मांगे रखी गई है
Comments
Post a Comment