सुभाष हाल जिसका नामकरण ही देश के इस महान नेता के नाम पर रक्खा गया है, में छात्रों ने गायन, कविता पाठ आदि कार्यक्रमों को आयोजन किया
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की १२४ वी जयंती जिसे देश भर में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है, का लखनऊ विश्वविद्यालय में भी नजारा देखने को मिला। दिन भर में विश्वविद्यालय के अलग अलग छात्रावासों में इस उपलक्ष्य पर कार्यक्रम आयोजित किए गए । सुभाष हाल जिसका नामकरण ही देश के इस महान नेता के नाम पर रक्खा गया है, में छात्रों ने गायन, कविता पाठ आदि उ को आयोजन किया । रितेश सिंह, अजय अवस्थी और शिवम् श्रीजवास्तव ने नेताजी के जीवन और कर्म पर सारगर्भित भाषण प्रस्तुत किए । सोमेश पाठक और गोपालजी बसुरीवाला ने गीत प्रस्तुत किए और प्रखर पाण्डेय, आदित्य वर्मा, विवेक जायसवाल, बृजेश कुमार और आदित्य मिश्रा ने कविता पाठ और चित्रांकन किया। उक्त कार्यक्रम में पद्मश्री प्रो बी के शुक्ला, DSW प्रो पूनम टंडन, chief provost प्रो नलिनी पाण्डेय एवम् proctor प्रो दिनेश कुमार के साथ सुभाष हाल के provost डा एन के सिंह भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन आदित्य प्रताप वर्मा और विवेक जायसवाल ने किया । मेहमूदाबाद हाल में भी काव्यपाठ, भाषण एवं प्रेरक प्रसंग के साथ पराक्रम दिवस मनाया गया । छात्र प्रसून अग्रहरि, अजय राज मिश्रा, मिन्हाज अहमद, आयुष प्रताप सिंह, हमीदुल्लाह अंसारी और यथार्थ कुमार ने उपरोक्त शिक्षक सहित लूटा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ ए इस्लाही, महामंत्री विनीत वर्मा, पूर्व अध्यक्ष नीरज जैन के उपस्थिति में यह कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कैलाश महिला छात्रावास में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के उपलक्ष्य में पराक्रम दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रुप में कुलपति की पत्नी श्रीमती संगीता राय जी, डीएसडब्ल्यू प्रोफ़ेसर पूनम टंडन एवं चीफ प्रोवोस्ट प्रशासन नलिनी पांडे उपस्थित रहीं. इस इस कार्यक्रम में कैलाश छात्रावास की छात्राओं, विदुषी ने मेरा देश मेरा मुल्क मेरा यह वतन, तेजस्वी शर्मा ने गूंजा सा है उ इकतारा और साक्षी व आकांक्षा ने लुका छुपी गाना सुना कर लोगों का मन मोह लिया । इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विश्वविद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों के बच्चों की प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन व मंचन रहा ।
अदिति आनंद, आश्रिया सिंह, जयार्थ, रागिनी, माही अंशुमान आदर्श, निवेश व प्रज्ञा गर्ग, क्रमशः नृत्य, गायन एवं स्वरचित कविता में विजेता घोषित हुए इतना ही नहीं इसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की बेटी रितान्या श्री ने दिलबरो व चुरा के सारे रंग लेजा पर सुंदर प्रस्तुति देते हुए सभी को भावुक कर दिया व उन्हें बेस्ट परफॉर्मर का पुरस्कार प्रदान किया गया । इस समारोह में एडिशनल चीफ प्रोवोस्ट प्रोफेसर मनीषा बनर्जी, कैलाश छात्रावास की प्रोवोस्ट प्रोफेसर मनुका खन्ना, असिस्टेंट प्रोवोस्ट डॉक्टर गरिमा सिंह, डॉ अर्चना सिंह, डॉ अजय प्रकाश, डॉ चंद्र सेन के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के तमाम शिक्षक एवं अन्य छात्रावासों के प्रोवोस्ट व असिस्टेंट प्रोवोस्ट उपस्थित रहे । अंत में डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर पूनम टंडन ने बच्चों को पराक्रम दिवस का महत्व बताते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद किया एवं बच्चों को शुभकामनाएं दीं ।
Comments
Post a Comment