अगर आप इस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो महज 69 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इस कार का बेस मॉडल (1.0 MPI Trendline Petrol) घर ले जा सकते हैं
जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवेगन पोलो की बेहतरीन कारों में गिनती होती है। कार के लुक्स और प्रदर्शन के चलते यह ग्राहकों के बीच में काफी पॉपुलर है। पोलो तकरीबन एक दशक से हैचबैक सेगमेंट में पकड़ बनाए हुए हैं। कंपनी जल्द ही इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
अगर आप इस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो महज 69 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इस कार का बेस मॉडल (1.0 MPI Trendline Petrol) घर ले जा सकते हैं। इस दौरान आपको कुल पांच साल के लिए लोन लेना होगा।
कार की कुल कीमत 6,94,701 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है। 69 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल 6,25,701 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी ब्याज दर लागू होगी। आपको पांच साल में कुल 7,93,980 रुपये भरने होंगे जिसमें से 1,68,279 रुपये ब्याज के रूप में होंगे। आपको इस दौरान प्रति माह 13,233 रुपये भरने होंगे।
वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ थोड़ा कम हो तो आप सात साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 6,25,701 रुपये का लोन लेना होगा जो कि सात साल में चुकाना होगा।
इस तरह आपको इस लोन अमाउंट पर 9.8 फीसदी ब्याज दर चुकानी होगी। सात साल के भीतर ब्याज सहित कुल 8,67,132 रुपये चुकाने होंगे जिसमें से 2,41,431 रुपये ब्याज के रूप में होंगे। इस दौरान आपको हर महीने 10,323 रुपये (ईएमआई) का भुगतान करना होगा।
Comments
Post a Comment