गोल्ड मेडलिस्ट दुर्गेश त्रिपाठी अन्य कॉलेज के छात्र-छात्राएं ने स्लम एरिया के बच्चों के साथ मनायालोहड़ी व मकर संक्रांति का त्योहार

 


लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व मेधावी छात्र परिषद के अध्यक्ष व चांसलर गोल्ड मेडलिस्ट रहे दुर्गेश त्रिपाठी ने आज विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा डालीगंज स्थित स्लम एरिया के बच्चों के साथ लोहड़ी व मकर संक्रांति का त्योहार मनाया.

लखनऊ के विभिन्न स्लम में खिचड़ी और लोरी को मनाया गया विभिन्न स्लम के बच्चों को स्लम में ही खिचड़ी बनाकर खिलाई गई और कच्चा चावल, दाल आदि सामग्री भी दी गई लोरी के उपलक्ष्य में बच्चों को चॉकलेट गज्जक आदि सामान भी दिए गए साथ ही खिचड़ी और लोहड़ी के महत्व को भी बच्चों को बताया गया इस कार्यक्रम में एकल फ्यूचर के तमाम सदस्य उपस्थित थे जो कि लखनऊ विश्वविद्यालय आईटी गर्ल्स कॉलेज, सिटी लॉ कॉलेज के छात्र थे

 लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व मेधावी छात्र परिषद के अध्यक्ष व चांसलर गोल्ड मेडलिस्ट रहे दुर्गेश त्रिपाठी ने आज विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा डालीगंज स्थित स्लम एरिया के बच्चों के साथ लोहड़ी व मकर संक्रांति का त्योहार मनाया.छात्र दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि उनकी टीम ने डालीगंज स्थित स्लम एरिया के बच्चों के साथ लोहड़ी व मकर संक्रांति का त्योहार मनाया. उन्होंने बताया कि वे हर साल दिवाली या अन्य कोई त्योहार इन बच्चों के साथ मनाते हैं. उन्होंने बताया कि उनके साथ लखनऊ विश्वविद्यालय व अन्य कॉलेज के छात्र भी मौजूद थे.

बता दें कि दुर्गेश त्रिपाठी जोकि लखनऊ विश्वविद्यालय से पूर्व मेधावी छात्र परिषद के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और साथ ही यह चांसलर गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं. इन्होंने 3 साल पहले लखनऊ के कई स्लम एरिया के बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा उठाया है. उनका मकसद है कि जो बच्चे पढ़ने-लिखने नहीं जाते हैं. उन बच्चों को पढ़ाई के प्रति मोटिवेट करना चाहिए, जिससे वे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके. उन्होंने पहले 5 स्लम्स एरिया के बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा उठाया था, लेकिन धीरे-धीरे इस कड़ी में उनके साथ विश्वविद्यालय के लगभग 400 छात्र जुड़कर इस योजना को आगे बढ़ा रहे हैं.

Comments