दादा मियां शाह नबी रजा की दरगाह पर किए गए कंबल वितरित

 शाह नबी रजा ट्रस्ट की तरफ़ से कई सालों से फ्री मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया जाता है.  उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में दादा मियां की दरगाह पर कंबल वितरित किए गए. इस दौरान फ्री मेडिकल कैंप में मरीजों का चेकअप करके उनको मुफ्त दवाइयां भी दी गईं.



लखनऊः जिले के माल एवेन्यू स्थित दादा मियां की दरगाह पर रविवार को दरगाह ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए. फ्री मेडिकल कैंप में मरीजों का चेकअप करके उनको फ्री दवाइयां भी दी गईं. इस आयोजन में दरगाह शरीफ के सज्जादानशीन हज़रत ख्वाजा मुहम्मद सबाहत हसन शाह मद्देज़िल्लहुल आली ने कंबल बांटे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.
आयोजन में वक्ताओ ने बताया कि शाह नबी रजा ट्रस्ट की तरफ़ से कई सालों से फ्री मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया जाता है. जिसमें तजुर्बेकार डाक्टरों द्वारा चेकअप करके उनको फ्री दवा भी दी जाती हैं. यह संस्था पिछले 10 सालों से ग़रीब बच्चों की शिक्षा पर भी काफी काम कर रही है. ट्रस्ट के जिम्मेदार हज़रात ने कहा कि इस ट्रस्ट का मिशन है कि आने वाले वक्त में भी इस तरह के प्रोग्रामों का आयोजन होता रहेगा, जिससे कि ग़रीब और बेसहारा लोगों की बड़े पैमाने पर मदद की जा सके.

Comments