Skip to main content
इनरव्हील क्लब ने बांटा गरीबों कोभोजन ,कम्बल और बिस्कुट
इनरव्हील क्लब प्रेरणा संस्थान द्वारा पूरे लखनऊ के स्लम्स एरिया के बच्चो को और रोड किनारे गरीब बुजुर्ग और रिक्शा चालकों को भोजन ,कम्बल और बिस्कुट वितरण किया . इनरव्हील क्लब प्रेरणा की मेंबर प्रिया जलान ने जानकरी देते हुए बताया कि हमारी संस्थान 31 दिसंबर से इस कार्यक्रम को पूरे लखनऊ में लगातार करती चली आ रही है. क्लब के सभी मेंबर अलग-अलग जगह की स्लम बस्ती में जाकर उनकी मदद कर रहे हैं उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 15 जनवरी तक बराबर ऐसे ही चलता रहेगा. प्रिय ने बताया कि इसके लिए हमारी संस्थान के सभी मेंबरों ने सहयोग किया है व पूरे भारत से कई क्लब के मेंबरों ने भी इसमें भागीदारी ली है .उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारा यह था कि इस नए साल से जो भी जरूरतमंद लोग हैं या जो गरीब बच्चे हैं उनकी जो भी जरूरतें होंगी उनकी जरूरत को हमारी संस्थान पूरा करेगी .
चाहे वह स्लम एरिया के बच्चों की शिक्षा को लेकर हो या उनके खाने-पीने या पहनने को लेकर हो हमारी संस्थान अब ऐसे ही निरंतर इन स्लम्स एरिया के लोगों के लिए मदद करती रहेगी. इस कार्यक्रम के दौरान कई ऐसे जरूरतमंद लोग भी मिले जिनको इस कड़कड़ाती ठंड में हम लोगों ने सभी को कम्बल भी वितरण किये है और उन्होंने ने भी अपनी कई जरूरत की चीजों की मांग की है जिसके लिए हमारी इनरव्हील प्रेरणा संस्थान उनकी लगातार मदद कर रही है .
हमारे क्लब की सभी महिलाएं 31 दिसंबर से लगातार इन लोगों के लिए निरंतर मदद करती चली आ रही है आज हमने 11वे दिन अमीनाबाद, हुसैनगंज ,अलीगंज स्लम्स एरिया के बच्चों को व रॉड किनारे रिक्शा चालक और बुजुर्गों को भोजन,बिस्कुट, कम्बल वितरण किया इस मौके पर हमारे साथ संस्था की अध्यक्ष रुचि मिश्रा कोषाध्यक्ष ऋतु जैन दीक्षा,शालिनी व पूरा इनरव्हील क्लब प्रेरणा संस्थान परिवार मौजूद रहा.
Comments
Post a Comment