राजकीय महिला पॉलिटेक्निक लखनऊ में एचएल ने जीर्णोद्धार का किया उद्घाटन समारोह


महिला पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य एसके श्रीवास्तव ने एचएल एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया .







 राजकीय महिला पॉलिटेक्निक लखनऊ में एचएल के द्वारा सीएसआर योजना के अंतर्गत आईटी लैब, 5 स्मार्ट क्लासरूम ,छात्रावास की मैस ,शौचालय ,रसोई घर, कॉमन रूम का जीर्णोद्धार तथा फर्नीचर मद में कराए गए 125 लाख रुपए के कार्यो का उद्घाटन एवं मल्टीपरपज स्टोरेज हॉल, वाहन पार्किंग के मध्य में होने वाले 66 लाख के कार्यों का शुभारंभ एचएल के महाप्रबंधक एसके गर्ग द्वारा किया गया . इस कार्यक्रम के दौरान उप महाप्रबंधक मानव संसाधन एस एस चंदेल ,उप महाप्रबंधक सीएसआर आर सी शर्मा ,वरिष्ठ प्रबंधक एसके मौर्य ,एवं संस्थान के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहे.





समारोह में अपर महाप्रबंधक एवं सीएसआर कमेटी के अध्यक्ष मनोज गर्ग ने कहा कि महिला पॉलिटेक्निक में छात्रों के कल्याण के लिए अगर किसी तरह कीbb कोई भी समस्या आती है तो आगे भी हम इसी तरह मदद करते रहेंगे .संयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा के राम ने अपने संबोधन में कहा कि एचएल ने जिस तरह से पॉलिटेक्निक संस्थान को सहयोग किया है .उसके लिए मैं सभी का आभारी हूं. वही संस्थान के फैकल्टी को निर्देशित किया कि इसका भरपूर उपयोग करके छात्राओं को लाभान्वित कराएं जिससे संस्थान प्रदेश में तकनीकी शिक्षा में अग्रणी भूमिका निभा सके. अपर महाप्रबंधक तकनीक सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तकनीकी संस्थान में तकनीकी प्रतिष्ठान द्वारा कराए गए कार्यों से संतुष्टि मिलती है एवं भावनात्मक संबंध मजबूत होते हैं. 







महिला पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य एसके श्रीवास्तव ने एचएल एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया .इसके बाद उन्होंने एचएल द्वारा कराए गए कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि यहां तो स्थापित संसाधनों का संस्था में अध्ययनरत छात्राओं एवं डिजिटलीकरण के माध्यम से ऑनलाइन मोड में दूर-दराज में बैठे छात्राओं को भरपूर लाभ मिलेगा. यह संस्थान आज प्रदेश में उच्च स्तरीय गुणवत्ता युक्त संस्थानों में अग्रणी है यह तभी संभव है जब एचएल ने अपना हाथ बढ़ाया. उन्होंने भविष्य में भी एचएल के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करने की संकल्पना को दोहराया .


x

x

Comments