इनरव्हील क्लब प्रेरणा संस्था ने मनाया हिल्टन होटल में मकर संक्रांति का त्यौहार



 इनर व्हील क्लब लखनऊ के प्रेसिडेंट रुचि मिश्रा ने पतंग उड़ा के सभी को डोर पकड़ाया. क्लब के एडिटर शालिनी अग्रवाल ने बताया कि हमने नए साल की शुरुआत गरीब बच्चों की भूख मिटा कर की



 इनरव्हील क्लब प्रेरणा संस्था द्वारा आज सोमवार को मकर संक्रांति का त्यौहार राजधानी लखनऊ के  गोमती नगर स्थित हिल्टन  होटल में मनाया गया .इस दौरान इनरव्हील क्लब के मेंबरों ने गेट टुगेदर किया. जिसके बाद क्लब की प्रेसिडेंट रुचि मिश्रा ने इनरव्हील क्लब के मेंबरों के साथ मिलकर पतंग उड़ाई साथ ही तंबोला, बहुत सारे गेम ,डांस व  मस्ती की.



 इनर व्हील क्लब लखनऊ के प्रेसिडेंट रुचि मिश्रा ने पतंग उड़ा के सभी को डोर पकड़ाया. क्लब के एडिटर शालिनी अग्रवाल ने बताया कि हमने नए साल की शुरुआत गरीब बच्चों की भूख मिटा कर की .क्लब के मेंबर ने 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक स्लम एरिया में जाकर बच्चों को भोजन वितरण किया साथ ही ब्लैंकेट भी बांटे जिससे कोई भी बच्चा भूखा ना सोए.

Comments