कानपुर एक व्यवसायिक शहर जिसमेंअन्य शहरों से आवश्यक एयर कनेक्टिविटी : उप मुख्यमंत्री



इस ओर प्रदेश सरकार का विशेष ध्यान है कि किस प्रकार कानपुर से व्यासायिक शहरों की उड़ान जल्द से जल्द शुरु की जा सके।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का एयरपोर्ट में विमान से कानपुर आगमन हुआ तो उन्होंने चकेरी एयर पोर्ट के निर्माण पर बताया कि कानपुर एक व्यवसायिक शहर है जिसमें एयर कनेक्टिविटी अन्य शहरों से बहुत आवश्यक है। इस ओर प्रदेश सरकार का विशेष ध्यान है कि किस प्रकार कानपुर से व्यासायिक शहरों की उड़ान जल्द से जल्द शुरु की जा सके। इससे पहले एयरपोर्ट में उपमुख्यमंत्री का स्वागत कमिश्नर डॉ. राज शेखर ने किया वह आज नहर में विकास भवन में जिला योजना समिति की बैठक वर्ष 2021-2022 की समीक्षा करेंगें। जिसमें उनके साथ औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, उच्च शिक्षा मंत्री नीलीमा कटियार एवं योजना समिति के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेँ इसके बात उपमुख्यमंत्री का अटल घाट में गंगा आरती का विशेष कार्यक्रम है जिसमें जिला प्रशासन ने उपमुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जिसकी मुख्य रूप से मेजबानी कमिश्नर करेगें

Comments