सैय्यद आदिल को इलाहाबाद, कौशांबी, खागा, फतेहपुर का बनाया प्रभारी



  • पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ फूल मालाओं से इलाहाबाद से आए सैय्यद आदिल का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने सैय्यद आदिल को इलाहाबाद, कौशांबी, खागा, फतेहपुर का प्रभारी बनाया

एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन सक्रिय सदस्य इलाहाबाद, कौशांबी, खागा, फतेहपुर मे अच्छी पकड़ रखने वाले युवा समाजिक कार्यकर्ता सैय्यद आदिल आज कानपुर आए और जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के आवास पर बैठक में शामिल हुए पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ फूल मालाओं से इलाहाबाद से आए सैय्यद आदिल का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने सैय्यद आदिल को इलाहाबाद, कौशांबी, खागा, फतेहपुर का प्रभारी बनाया और जौहर एसोसिएशन को इन जनपदों मे और मजबूत करने का आवाहन किया। हाशमी ने कहा कि जौहर एसोसिएशन हर धर्म जाति के कमजोर लोगों की आवाज़ है जौहर एसोसिएशन मानवता और राष्ट्रहित मे भाईचारे को बल देने वाला उत्तर प्रदेश का एक मात्र संगठन है जो सदैव हर मामले में सबसे आगे आकर अपनी भूमिका निभाता है।
सैय्यद आदिल ने जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वें शीघ्र ही संगठन के नये पुराने पदाधिकारियों से भेंट कर मजबूत संगठन की नींव रखेगें। और आपसी सौहार्द, भाईचारा, मानवता, हक इंसाफ और इंसानियत के लिए काम करेंगे।
स्वागत करने वालो मे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के अलावा रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद राहिल, सैय्यद सुहेल, शारिक इकबाल, यूसुफ़ मंसूरी, हामिद खान, वैस सलमानी, फैसल मंसूरी, शहाब आलम, मेहराब अन्सारी, सरफराज हसन आदि मौजूद थे।

Comments