राकेश टिकैत के आंसू देखकर गुस्से में आए भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत आपातकालीन बैठक बुलाने का किया आह्वान
मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत के निकले आंसूओं को देखकर भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत ने देर रात फिर से सिसौली में आपातकालीन बैठक बुलाने का आह्वान किया है.
मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किसानों से आह्वान किया है कि जो किसान गाजीपुर बॉर्डर के नजदीक हैं वह तुरंत ही गाजीपुर बॉर्डर पहुंच जाएं.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बाकी किसान शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में सड़कों पर टेंट लगा दें. बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुई हिंसा के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने अपना आंदोलन वापस लेने की बात कही थी, लेकिन आज मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत के निकले आंसूओं को देखकर भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत ने देर रात फिर से सिसौली में आपातकालीन बैठक बुलाने का आह्वान किया है.
आपातकालीन बैठक बुलाने का आह्वान
गाजीपुर बार्डर पर चल रही पुलिसिया कार्रवाई के बीच भारतीय किसान यूनियन के सुप्रीमो नरेश टिकैत ने अभी बयान जारी किया है. उन्होंने सिसौली में आपातकालीन बैठक बुलाने का आह्वान किया है. उनके कहने के बाद सिसौली किसान भवन पर भाकियू और किसानों की भारी भीड़ जमा हो गई है.किसान नेताओं के साथ भाकियू के पदाधिकारी भी पंचायत में पहुंचने शुरु हो गए हैं. हजारों की संख्या में भाकियू कार्यकर्ताओं के सिसौली पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. इतना ही नहीं आस-पास अधिक किसान आबादी वाले गांव में अनाउंसमेंट किया गया है कि अधिक से अधिक किसान देर रात में होने वाली पंचायत में पहुंचे.
'सरकार कर रही किसानों की इज्जत को मिट्टी में मिलाने का प्रयास'
नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों की इज्जत को मिट्टी में मिलाने का प्रयास कर रही है.किसानों को अब इसका जवाब देना चाहिए. नरेश टिकैत ने कहा कि किसान कल उत्तर प्रदेश की सड़क पर टेंट लगा दें और गाजीपुर बॉर्डर के नजदीक के किसान गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच जाएं.
रात्रि में गाजीपुर बॉर्डर कूच कर सकते हैं किसान
दिल्ली हिंसा के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर प्रशासन की तानाशाही से किसान बेहद गुस्से में नजर आ रहा है और सरकार व प्रशासन से आर-पार की लड़ाई के मूड़ में है. भाकियू सुप्रीमो की बुलाई गई इमरजेंसी बैठक को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि सैकड़ों किसान रात्रि में गाजीपुर बॉर्डर कूच कर सकते हैं. इस दौरान पश्चिमी यूपी से गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की भारी भीड़ पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
Comments
Post a Comment