लोकबंधु राजनारायण की मनाई गई l 34वीं पुण्यतिथि



  • राजनारायण जी की 34 वीं पुण्यतिथि  पर महाविद्यालय  संस्थापक प्रबंधक बाबू भगवती सिंह  ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। 

बख्शी का तालाब लखनऊ स्थित चंद्र भानु गुप्ता कृषि स्नातकोत्तरट महाविद्यालय बख्शी का तालाब लखनऊ में लोकबंधु राजनारायण जी की 34 वीं पुण्यतिथि  पर महाविद्यालय  संस्थापक प्रबंधक बाबू भगवती सिंह  ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।  बाबू भगवती सिंह  ने बताया कि लोकबंधु राजनारायण जी से हमारा बहुत पुराना संबंध रहा है, मैने 20 वर्ष उनके साथ सामाजिक काम किए वह एक ईमानदार उदारवादी समाजसेवी थे। भगवती सिंह ने बताया कि लोक बंधु जी बहुत ही ईमानदार सच्चे समाजसेवी थे जब उन्हें पार्लियामेंट से बाहर कर दिया जाता था तो वह बाहर बैठे रहते थे। लोकबंधु राजनारायण जी जो लोग गलत कार्य करते थे उनके खिलाफ वह आंदोलन करते थे उन्होंने कभी गलत का साथ नहीं दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो योगेश कुमार शर्मा ने बताया की आज के परिवेश में इतने ईमानदार छवि के लोगों से सीख लेकर अच्छे कार्य करने चाहिए।  महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी शिवमंगल चौरसिया ने बताया कि महाविद्यालय में लोकबंधु राजनारायण जी के नाम से 200 छात्रों का रहने का छात्रावास बनाया गया है, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के छात्र रहकर शिक्षा ग्रहण करते हैं। महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया की लोकबंधु राजनारायण जी सच्चे उदारवादी समाजसेवी थे और सदैव छात्र हित के लिए तत्पर रहते थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता सतीश चंद्र पांडे सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments