यूपी सरकार द्वारा महिला सुरक्षा सम्मान स्वालंबन के लिए 10 दिवसीय कार्यक्रम का किया आयोजन

 


दिनाँक 26 फरवरी  से  08 मार्च 2021 तक दस दिवसीय कार्यक्रम की श्रृंखला में आज शुक्रवार को करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पी0जी0 कॉलेज, लखनऊ द्वारा एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया



उ० प्र० सरकार द्वारा प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए संचालित मिशन शक्ति के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दिनाँक 26 फरवरी  से  08 मार्च 2021 तक दस दिवसीय कार्यक्रम की श्रृंखला में आज शुक्रवार को करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पी0जी0 कॉलेज, लखनऊ द्वारा एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया.इस वेबिनार में मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित उदीयमान संस्था,लख़नऊ के संस्थापक  अभिषेक कुमार  ने अपने सारगर्भित व्याख्यान द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं के साथ-साथ प्राध्यापिकाओं को भी लाभान्वित किया.


षेक द्वारा सर्वप्रथम अपने व्याख्यान में मिशन शक्ति" के उद्देश्य: सुरक्षा के साथ-साथ सम्मान पर चर्चा की गई.महिला सुरक्षा के अंतर्गत आपने अनेक महिला हेल्पलाइन नम्बर जैसे- 1090,108,112 तथा विशेष रूप से 181 पर हम सबका ध्यान आकर्षित किया.इसके अतिरिक्त कुटुम्ब योजना, पिंक बूथ.आदि के कार्यान्वयन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की. 



इसी क्रम में महिलाओं के सम्मान की बात पर  अभिषेक  द्वारा उनको स्वावलंबी बनाने हेतु स्वयं सहायक ग्रुप से जुड़ कर आत्मनिर्भर बनने की बात भी कही गयी.कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि वक्ता द्वारा छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर किया गया.

        मुख्य अतिथि का स्वागत एवं परिचय *एन0 एस0 एस0 अधिकारी डॉ0 शाहीन फ़ातिमा ख़ान (असि0 प्रो0, शिक्षाशास्त्र विभाग) द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 सुधा मिश्रा (असि0 प्रो0, शिक्षाशास्त्र विभाग) ने किया.

         सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्राचार्या  सीमा आकिल साहिबा के मुख्य निर्देशन में तथा एन० एस०एस०से संबंधित कार्यक्रम अधिकारी डॉ० शाहीन फ़ातिमा ख़ान तथा डॉ सायमा रफ़त एवं डॉ आयशा वारसी एवं टीम मिशन शक्ति की महती भूमिका में संपन्न हुआ.

Comments