भारत सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान जल्दबाजी में किसानों को बर्बाद करने की मंशा से कृषि विधेयक लाया गया है इसमें तीन कृषि विधेयक किसान बिल लागू किया है
कानपुर | प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के आवाहन पर जिलाधिकारी कानपुर के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को 4 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान जल्दबाजी में किसानों को बर्बाद करने की मंशा से कृषि विधेयक लाया गया है इसमें तीन कृषि विधेयक किसान बिल लागू किया है भारत सरकार अभी तक किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदनी पड़ती थी भारतीय निगम भंडारण करता था जिस पर सरकार का काफी खर्च होता था सरकार किसानों को आजादी देने के नाम पर इस वित्तीय बोझ से अपना पिंड छुड़ाना चाहती है यम एस पी खत्म करने की नीति होगी तो यह काला कानून किसानों की बर्बादी का आधार बनेगा जिला अध्यक्ष विनोद प्रजापति ने बताया कि सीएसीपी जो अभी कृषि मंत्रालय का एक विभाग है उसे संवैधानिक आयोग का दर्जा मिले इसकी सिफारिशें बाद बाध्य कारी होनी चाहिए आज समूचे भारत का किसान कृषि विधेयक के खिलाफ करीब 70 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर अपनी बात संवैधानिक तरीके से रखना चाहता है दुर्भाग्य हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास किसानों की बात सुनने के लिए समय नहीं है उल्टा लाखों आंदोलनकारी किसानों पर सर्दी के समय ठंडे पानी की बौछार आंसू गैस के गोले व लाठिया चलाई जा रही हैं फर्जी झूठे मुकदमे पंजीकृत कराए जा रहे हैं। मुख्य रूप से पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति राजपाल यादव गोविंद त्रिपाठी स्वामी अबरार आलम खान सलीम अहमद राम प्रकाश मिश्रा दुर्गा शंकर मिश्रा आकाश प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment