यूपी की सक्रिय संस्था वैदेही वेलफेयर ने मनाया गरीब बच्चों के संग वैलेंटाइन डे




उत्तर प्रदेश की सबसे सक्रिय सामाजिक संस्था वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने वैलेंटाइन डे मनाया गरीब बच्चों के संग

 उत्तर प्रदेश की सबसे सक्रिय सामाजिक संस्था वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने जरूरतमंद और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के संग मनाया वैलेंटाइन डे इस मौके पर वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्षा डॉ रूबी राज सिन्हा ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों के साथ वैलेंटाइन डे मनाने का एक उद्देश्य समाज को जागरूकता देनी है कि छोटे बच्चों के चेहरे पर खुशी लाइए और यह पर प्रेम का है सबके बीच में प्रेम दिखाइए


वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से 11 सामाजिक विषयों पर मुहिम चलाई गई जिसके अंतर्गत कागज पर लाल रंग का दिल बनाया गया और उसके नीचे बेटी बचाओ बुजुर्गों का सम्मान करो पर्यावरण बचाओ बेटा बेटी एक समान आदि 11 तरह के सामाजिक विषय पर जागरूकता भी दी ग

 इस तरह का कार्यक्रम करने का उद्देश्य लोगों में वैलेंटाइन डे के प्रति जागरूकता पैदा करना रहा कि वैलेंटाइन डे केवल प्रेमी और प्रेमिका का त्यौहार नहीं है बल्कि आप अपने माता-पिता बच्चों रिश्तेदारों और परिवार के साथ भी वैलेंटाइन डे मना सकते हैं इसके साथ ही वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की टीम से एंजील प्रवीण, रिची सिन्हा इंजीनियर प्रशांत प्रवीण सिन्हा शामिल रहे जिन्होंने बच्चों में खाद्य सामग्री बिस्कुट टोपिया वितरित की.

Comments