एकल अभियान के तहत एसआर इंस्टीट्यूट ने बच्चों को बाटी कॉपी-किताब



 एकल अभियान के तहत बच्चों को एसआर इंस्टीट्यूट के चैयरमैन पवन सिंह चौहान ने कॉपी-किताब का वितरण किया. पवन सिंह चौहान ने बताया कि आज के समय में बच्चों को शिक्षित होने की बहुत ज्यादा जरूरत है. 



लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ के बख्शी तालाब स्थित चन्दनकुण्ड गांव में बुधवार को एकल अभियान के तहत बच्चों को एसआर इंस्टीट्यूट के चैयरमैन पवन सिंह चौहान ने कॉपी-किताब का वितरण किया. पवन सिंह चौहान ने बताया कि आज के समय में बच्चों को शिक्षित होने की बहुत ज्यादा जरूरत है. लेकिन कहीं ना कहीं शहर के बच्चे तो पूर्ण रूप से शिक्षा के लिए जागरूक होते हैं.आपको बता दें की एसआर इंस्टिट्यूट के चेयरमैन ने अपने जन्मदिन के अवसर पर गरीब ग्रामीण स्तर के बच्चों के साथ अपना दिन व्यतीत किया व बच्चों को गिफ्ट के रूप में किताबों का वितरण किया पवन सिंह चौहान अन्य कई इंजीनियरिंग कॉलेज व इंस्टिट्यूट के मालिक भी है  



वहीं अगर ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो यहां रहने वाले बच्चे पढ़ाई को लेकर कम जागरूक होते हैं और कहीं ना कहीं उनके पास आर्थिक तंगी के चलते भी उन समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिससे वह शिक्षा से वंचित रह जाते हैं.

उन्होंने बताया कि एकल फ्यूचर लगातार बच्चों की शिक्षा को लेकर ग्रामीण और शहरी इलाकों के बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहा है. एकल फ्यूचर उन बच्चों को पढ़ाने का कार्य करता है जो आर्थिक तंगी के चलते स्कूल नहीं जा पाते हैं. इसी क्रम से जुड़ते हुए में भी इन बच्चों की शिक्षा को लेकर अपना योगदान करता हूं, जिससे यह भी बच्चे अन्य बच्चों की तरह शिक्षित होकर अपने परिवार के साथ-साथ देश के लिए भी कुछ कर सकें.


Comments