नगर निगम महिला महाविद्यालय में यातायात जागरूकता अभियान का समापन


 
यातायात प्रकोष्ठ द्वारा यातायात जागरूकता अभियान का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह   का आयोजन किया गया एन.सी.सी. की कैडेट छात्राओं ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। मुख्य   अतिथि डॉ राजशेखर ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सब शिक्षित छात्राओं के   प्रयास से यातायात के प्रति जन जागरूकता आएगी 
कानपुर। आचार्य नरेन्द्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय में दिशा यातायात प्रकोष्ठ द्वारा यातायात जागरूकता अभियान का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त डॉ. राजशेखर, अपर नगर आयुका प्रथम भानुप्रताप सिंह एवं प्राचार्य डॉ. प्रतम्भरा ने किया। 
एन.सी.सी. की कैडेट छात्राओं ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। मुख्य अतिथि डॉ राजशेखर ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सब शिक्षित छात्राओं के प्रयास से यातायात के प्रति जन जागरूकता आएगी। उन्होंने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नुक्क नाटक की प्रशंसा की।अपर नगर आयुक्त प्रथम नगर निगम, ने अपने सम्बोधन में सभी छात्राओं को यातायात नियमों का अक्षरशः पालन करने के लिये उत्साहित किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ऋतम्भरा ने छात्राओं को समझाते हुये कहा कि हमे भी प्रकृति के नियमों की तरह यातायात सम्बधी नियमों से बचे रहना चाहिए ताकि हमारा जीवन दुर्घटनाओं से दूर रहें। डॉ. प्रीती प्रभारी दिशा यातायात प्रकोष्ठ ने दिशा प्रकोष्ठ द्वारा विगत वर्षों में संचालित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का विवरण देते हुये, महानगर में हमारे महाविद्यालय द्वारा यातायात जागरूकता में सहयोग का वर्णन किया। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर जोर देते हुये छात्राओं की सहभागिता की प्रशंसा की। नीलम चौहान ने गत वर्ष में दिशा यातायात प्रकोष्ठ द्वारा किये गये क्रिया-कलापों की आर्या प्रस्तुत की।कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने राजस्थानी सामूहिक नृत्य एवं यातायात जागरूकता पर रोचक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। विगत 01 माह से छात्राओं ने यातायात जारारूकता अभियान के दौरान अनेक प्रतियोगिता और कार्यक्रमों में सक्रिय भागदारी की।कार्यक्रम का संचालन डॉल सन्च्या शर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जया भारती ने किया। समिति की सदस्या डॉ नीलम चौहान, डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. जया भारती एवं डॉ. सुधा ने अपना सक्रिय योगदान दिया छात्रा परामर्शदात्री समिति, अनुशासन समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, पुरस्कार समिति, स्वत्पाहघार समिति साज-सज्जा समिति, गृह विज्ञान विभाग, प्रेस समिति एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। महाविद्यालय की समस्त शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्राओं ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लिया।

Comments