बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों पर आई बड़ी संख्या में आपत्तियां



  • यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों पर इस बार बड़ी संख्या में आपत्तियां आईं। बोर्ड ने लखनऊ में 139 केंद्र प्रस्तावित कर छात्र आवंटन की सूची भी जारी की थी

 यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों पर इस बार बड़ी संख्या में आपत्तियां आई हैं.बोर्ड ने लखनऊ में 139 केंद्र प्रस्तावित कर छात्र आवंटन की सूची भी जारी की थी. इसमें दिव्यांगों का सेंटर दूसरी जगह भेज दिया गया तो किसी का केंद्र 30 किलोमीटर दूर बना दिया.कई ऐसे भी रहे जिनके यहां बैठने की क्षमता से ज्यादा परीक्षार्थी आवंटित कर दिए गए. इस पर 338 स्कूलों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई. अब जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय इन आपत्तियों के निस्तारण में लगा है.बुधवार को फाइनल सूची बोर्ड को भेज दी जाएगी.

डीआइओएस  मुकेश कुमार सिंह

वहीं इस पूरे मामले पर  बातचीत के दौरान डीआइओएस  मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि 338 आपत्तियां आई हैं.इनमें छात्रों का केंद्र दूर हो जाने, मानक से ज्यादा छात्र आवंटित होने एवं कई दिव्यांग छात्र-छात्राओं का केंद्र भी दूसरी जगह बना देने की शिकायतें शामिल थीं. कुछ स्कूल ऐसे थे जो अपना केंद्र नहीं बनवाना चाहते थे तो उन्होंने भी सेंटर न बनाने का प्रार्थना पत्र दिया. 

फिलहाल जो भी आपत्तियां हैं, उनका निस्तारण कर लिया गया है. बुधवार को इसकी सूची बोर्ड को आनलाइन भेज दी जाएगी. फिर 13 से 14 फरवरी तक फाइनल सूची वहां से जारी होगी.'जो भी आपत्तियां थीं, उसका नियमानुसार निस्तारण कर दिया गया है। केंद्रों की सूची बोर्ड को भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है.

Comments