राजधानी लखनऊ के केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र एवं बाबा भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश के किसानों के लिए उसर भूमि में उत्तम खेती विषय पर किसानों के कौशल विकास के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
इसके शिक्षण के मुख्य अतिथि पूर्व निदेशक केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के पूर्व निदेशक दिनेश कुमार शर्मा एवं अति विशिष्ट अतिथि डॉ राणा सिंह अधिष्ठाता बाबा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ रहे. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के निदेशक डॉ संजय अरोरा प्रधान वैज्ञानिक तथा मुख्य आयोजक कर्ता प्रोफेसर नवीन कुमार अरोरा थे .इस प्रशिक्षण में प्रत्येक प्रदेश से 10 -10 किसानों ने भाग लिया .जिसमें महिला किसानों की प्रति भागता सराहनीय रही.
केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के अध्यक्ष डॉ यशपाल सिंह ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं किसानों को स्वागत किया एवं संस्थान के द्वारा किए जा रहे कृषि एवं कृषक उपयोगी शोध की जानकारी दी एवं संस्थान का संक्षिप्त परिचय दिया. संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर यशपाल सिंह ने संस्थान के द्वारा ऊसर भूमि के सुधार एवं प्रबंधन पर किए जा रहे प्रयासों के बारे में मुख्य अतिथि एवं किसानों को अवगत कराया. संस्थान के द्वारा जैविक उर्वरक जैसे हेलो एजो ,हेलो पीएसबी,हैलो जिंक, सीएसआर बायो, फसल अवशेष, विगालक हैलो, सीआरडी ,आईसीआर फ्यूजीकांट एवं जीपकिट प्रशिक्षण के मुख्य आकर्षण रहे. प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह अधिष्ठाता बीबीएयू लखनऊ ने अपने संबोधन में किसानों को जागरूक रहने और भविष्य में आने वाली कृषि कठिनाइयों के निराकरण के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने पर बल दिया .मुख्य अतिथि डॉ दिनेश कुमार शर्मा ने किसानों से अपने लंबे अनुभव को साझा किया तथा उन्हें उद्यमशील होने एवं आधुनिक तकनीकी अपनाने पर बल दिया. ऊसर मृदा सुधार एवं फसल प्रबंधन कृषक समृद्धि के लिए समन्वित कृषि प्रबंधन एवं सूक्ष्म जीवो से ऊसरमृदा स्वास्थ्य सुधार एवं फसल उत्पादन पर डॉ यशपाल सिंह डॉक्टर छेदीलाल वर्मा एवं डॉ संजय अरोड़ा ने व्याख्यान दिए .व्याख्यान के पश्चात किसान वैज्ञानिक संवाद बड़ा आकर्षण रहा .सभी किसानों के सिविल शोध क्षेत्र पर हो रहे हैं ऊसर सुधार परीक्षण का भ्रमण किया .जहां डॉक्टर अर्जुन सिंह रावत, डॉ श्याम जी मिश्रा ने किसानों को जानकारी दी किसानों के लिए प्रशिक्षण बड़ा उपयोगी एवं रुचि कार रहा.
Comments
Post a Comment