*उ० प्र० सरकार* द्वारा प्रदेश में *महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन* के लिए संचालित *"मिशन शक्ति"* के अंतर्गत *अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस* के उपलक्ष्य में दिनाँक 26 फरवरी 2021 से दिनाँक 08 मार्च 2021 तक *दस दिवसीय कार्यक्रम* की श्रृंखला में आज दि0 28फरवरी 2021 को *करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पी0जी0 कॉलेज, लखनऊ* द्वारा एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में आमंत्रित *धर्मशास्त्र राष्ट्रीय लाॅ विश्वविद्यालय, जबलपुर,(एम पी ) मे कार्यरत असोसिएट प्रोफेसर* डॉ. मानवेन्द्र कुमार तिवारी ने अपने व्याख्यान द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं के साथ-साथ प्राध्यापिकाओं को भी लाभान्वित किया। डॉ. मानवेन्द्र द्वारा सर्वप्रथम अपने व्याख्यान में *सुरक्षा के साथ-साथ महिला एवम पुरुषो की समानता के अधिकार पर चर्चा की गई। महिला समानता के अंतर्गत आपने अनेक संविधान प्रावधानों जैसे- अनुच्छेद 12, 15(3), 17, 39, 51 तथा विशेष रूप से *राज्य द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवम अधिकारो पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके अतिरिक्त * उन्होनें महिलाओ के सशक्तिकरण, स्वतन्त्रता, गरिमा की रक्षा, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से सुरक्षा हेतु महिलाओ के संवैधानिक अधिकारो एवम नये कानूनो की जानकारी दी साथ ही महिलाओ के स्वावलंबी होने पर विशेष बल दिया । कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता द्वारा छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर किया गया।
मुख्य अतिथि का स्वागत एवं परिचय *एन0 एस0 एस0 अधिकारी* डॉ0 शाहीन फ़ातिमा ख़ान (असि0 प्रो0, शिक्षाशास्त्र विभाग) द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 आयशा वारसी (असि 0 प्रो0, अंग्रेजीविभाग) ने किया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अल्का चतुर्वेदी (असि0 प्रो0 हिन्दी विभाग) के द्वारा किया गया। कॉलेज की प्राचार्या *श्रीमती सीमा आकिल साहिबा* के मुख्य निर्देशन तथा *एन० एस०एस०* से संबंधित कार्यक्रम अधिकारी डॉ० शाहीन फ़ातिमा ख़ान तथा डॉ. सायमा रफ़त एवं डॉ. आयशा वारसी एवं *टीम मिशन शक्ति* की महती भूमिका में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Comments
Post a Comment