शोधार्थियों के लिए अब पीडीएफ कॉपी ई-मेल की सुविधा होगी शोध कर रहे छात्रों को मोटी फाइलें बनाने से छुटकारा मिलने वाला है नए अध्यादेश से बड़ी राहत मिलने वाली है
लखनऊ - लखनऊ विश्वविद्यालय से शोध कर रहे छात्रों को मोटी फाइलें बनाने से छुटकारा मिलने वाला है।
राजभवन द्वारा पारित किए गए नए अध्यादेश से बड़ी राहत मिलने वाली है। थीसिस प्रिंट कराने ,उसकी ढेरों कापियां जमा करने में शोधार्थियों के काफी पैसे खर्च होते थे और उन्हें अन्य परेशानियों का सामना भी करना पड़ता था। शोधार्थियों के लिए अब पीडीएफ कॉपी ई-मेल की सुविधा होगी। शोधार्थी रिसर्च सेल में मेल कर सकेंगे, जिससे उनका अत्यधिक खर्च और समय बचेगा।
Comments
Post a Comment