श्रमिक जॉब कार्ड के लिए लगा ब्रह्म नगर चौराहे में सहायता शिविर



  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा श्रमिक समाज की विभिन्न योजनाओं को लागू किया है। जिसको लोगों तक पहुंचाने के लिए सहायता शिविर का आयोजन किया गया

कानपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा श्रमिक समाज की विभिन्न योजनाओं को लागू किया है। जिसको लोगों तक पहुंचाने के लिए सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए दीक्षित बड़ेजी प्रदेश संयोजक ने कहा कि सीसमऊ विधानसभा के अंदर आने वाली बस्तियों में सहायता शिविर लगाए जाएंगे। जिससे कि प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं को हर व्यक्ति को लाभ दिलाया जा सके। विधानसभा के अंदर किसी को वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। शैली सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने श्रमिकों की लड़कियों की शादी के लिए ₹15000 के अनुदान को बढ़ाकर ₹25000 कर दिया है मजदूरों के बच्चों को स्कूल जाने के लिए निशुल्क साइकिल की व्यवस्था की गई है पढ़ाई के कॉपी किताब के लिए खरीदने के लिए पैसे की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की गई है। स्वास्थ्य शिक्षा रहने खाने सब की व्यवस्था मोदी और योगी कर रहे हैं राम कुमार मिश्रा ने कहा कि फरवरी-मार्च में अभियान चलाकर हर वार्ड में कैंप लगाए जाएंगे। हर व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। जिससे कि उन्हें लाभ मिल सके। कार्यक्रम का संचालन अनूप चौधरी ने किया प्रमुख रूप से नीलू दुबे, अतुल बाजपेयी, वीरेंद्र द्विवेदी, रवि कांत शुक्ला, अरविंद त्रिपाठी, अतुल गुप्ता, दीपू पांडे, अंकित मिश्रा, चुन्नू वर्मा आदि लोग रहे।


Comments