Skip to main content
मजदूर और किसान विरोधी है भाजपा सरकार: के एन त्रिपाठी
- यह सरकार उनके लिए कुछ भी नहीं कर रही। समारोह में आई भीड़ देखकर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के संयोजक मर्तोलिया की पीठ थपथपा कर प्रशंसा की उन्होंने कहा कि मजदूरों के हक कि लड़ाई के लिए आपके द्वारा किया
कानपुर । काकादेव स्थित जय भगवान गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक द्वारा कर्मचारियों एवं मजदूरों के मशीहा स्व: आर एन पाठक की जयन्ती पर श्रम रत्न विभूषण अलंकार समारोह भव्य रूप से कराया गया। समारोह के मुख्य अतिथि झारखण्ड सरकार के पूर्व श्रम मंत्री एवं राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष/सदस्य एआईसीसी के एन त्रिपाठी का इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह मतोलिया ने 51 किलो की का मेनचेस्टर कहा जाता था, लेकिन मौजूदा समय में शहर की तमाम मीले बंद हो चुकी है। लाखों मजदूर बेरोजगार हो गए, लेकिन यह सरकार उनके लिए कुछ भी नहीं कर रही। समारोह में आई भीड़ देखकर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के संयोजक मर्तोलिया की पीठ थपथपा कर प्रशंसा की उन्होंने कहा कि मजदूरों के हक कि लड़ाई के लिए आपके द्वारा किया जा रहा संघर्ष सराहनीय है। इंटक ने सदैव मजदूरों और किसानोंं की लड़ाई लड़ी है। जो आगे भी जारी रहेगी समारोह को पूर्व सांसद राजाराम पाल, कानपुर दक्षिण अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र दीक्षित, के के तिवारी, एडवोकेट राजीव द्विवेदी, रवि सिंह गौर, नरेंद्र चंचल कुशवाहा, निर्भय शंकर सिंह, बृजेश शर्मा आदि नेताओं ने सम्बोधित किया। समारोस में प्रवीण द्विवेदी, सुशील कुमार द्विवेदी , विवेक पाण्डेय, पंकज यादव, एस०एस भदौरिया वंटी गुमा, मो लाईक, मोनू मिया आदि लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment