२० यू पी गर्ल्स बटालियन द्वारा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन



२० यू पी गर्ल्स बटालियन द्वारा तीन दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन साइकिल  रैली का आरंभ  ए पी एस सप्रू मार्ग तोपखाना से हुआ

आज गुरुवार को लखनऊ में २० यू पी गर्ल्स बटालियन द्वारा तीन दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन साइकिल  रैली का आरंभ  ए पी एस सप्रू मार्ग तोपखाना से हुआ. साइकिल रैली का नेतृत्व कंमांडिंग अधिकारी कर्नल अरुण सूर्यवंशी द्वारा  किया गया. 

मेजर प्रवीण कुमारी  ने  हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया .जिसमें  40  NCC कैडेट्स  अपनी अपनी साइकिल पर "न्यू इंडिया फिट इंडिया" से संबंधित जागरुकता slogan जैसे  "फिट इंडिया हित  इंडिया","स्वस्थ है जीवन का सार , इसके बिना है सब बेकार है ","विश्व ने माना योग का लोहा ,योग ने दुनिया का मन मोहा" अपनी साइकिल के साथ  इस  जागरुकता रैली में सहभागी कि .रैली के साथ कैप्टन मोनिका श्रीवास्तव, कैप्टन डॉक्टर उषा रानी सिंह , लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा ,हवलदार पथारे ,नायक सुजीत रॉय ,नायक सूजित .स ,हवलदार चिन्नई ने भी रैली  में सहभागिता  की .रैली कैप्टन मनोज पांडेय चौक  से रेड ईगल , दिलकुशा गार्डन, अंडर पास नई ब्रिज से होते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क के 4 no गेट से प्रवेश कर फ्लैग पोस्ट  पर समाप्त हुआ.उसके बाद Ncc कैडेट्स ने जागरुकता फैलाने के लिए एक नुक्कड़ नाटक ,समूह नृत्य एवं  देशभक्ति पर अपने विचार प्रस्तुत किए.

Comments