गोल घिसने का यंत्र के लिए इरफान सोलंकी ने मैकेनिक को किया सम्मानित


सियाराम द्वारा सरकारी समय के बाद निजी प्रयास से विकसित गोल घिसने का यंत्र अभियंत्रिकी कार्यशाला में समय की बचत के साथ उत्पादन वृद्धि और संरक्षा उपाय के रूप में बहुत उपयोगी स्वदेशी उपकरण 

कानपुर। रजबी रोड़ स्थित कार्यालय में विधायक इरफान सोलंकी ने आयुध उपस्कर निर्माणी के कर्मचारी फिटर जनरल मैकेनिक सियाराम को उनके शोध एवं अनुसंधान  गोल घिसने का यंत्र (सुरक्षा उपकरण) के लिए प्रशस्ति पत्र एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक सोलंकी ने कहा कि सियाराम द्वारा सरकारी समय के बाद निजी प्रयास से विकसित गोल घिसने का यंत्र अभियंत्रिकी कार्यशाला में समय की बचत के साथ उत्पादन वृद्धि और संरक्षा उपाय के रूप में बहुत उपयोगी स्वदेशी उपकरण है। सियाराम ने धन्यवाद देते हुये कहा कि अभियंत्रिकी और विद्युत उपकरण निर्माण से जुड़ी इकाइयों ने उनके द्वारा विकसित यंत्र में रुचि प्रदर्शित की है तथा उपयोगिता का परीक्षण कर यह  यंत्र के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के रूप में उत्पादन सुनिश्चित करागें।कार्यक्रम में विक्रम चौधरी, राकेश, रंजीत, उमेश्वरी देवी, पुष्पा पासवान आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Comments