- ख्वाजा मोइनुद्दीन भाषा विश्वविद्यालयएमओयू के अंतर्गत विद्यालय के सभी विद्यार्थी, शिक्षक एवं कर्मचारी अस्पताल की स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. चौरी - चौरा जनक्रांति शताब्दी वर्ष के आरम्भ के उपलक्ष्य में 'स्थानीय घटना के राष्ट्रीय आयाम' विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन भी किया गया
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति प्रो० विनय कुमार पाठक की पहल पर आज भाषा विश्वविद्यालय एवं कैरियर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल/ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल, आईआईएम रोड, घैला, के बीच एमओयू हस्ताक्षरित किया गया. इस एमओयू के अंतर्गत विद्यालय के सभी विद्यार्थी, शिक्षक एवं कर्मचारी अस्पताल की स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.इसके साथ-साथ कैरियर अस्पताल द्वारा रोज एक डॉक्टर विश्वविद्यालय परिसर में शाम 4:00 से 6:00 के बीच परामर्श के लिए छात्र सुविधा केंद्र में स्थित चिकित्सा केंद्र में उपलब्ध रहेंगे और सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे के मध्य एक नर्स किसी भी आपातकालीन परिस्थिति के दृष्टिगत उपलब्ध रहेगी.इस एमओयू के तहत आपातकालीन स्थिति में अस्पताल द्वारा एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने का भी प्रावधान है.
अब विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थी, शिक्षक एवं कर्मचारी एक निर्धारित शुल्क पर कैरियर अस्पताल की ओपीडी, डेंटल एव अस्पताल सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति, प्रो० विनय कुमार पाठक, कुलसचिव, अशोक कुमार अरविंद, उप कुलसचिव,अर्चना जोहरी, विभागाध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग, डॉ तनवीर खदीजा, प्रोवोस्ट, डॉ प्रवीण राय एवं करियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ एंड हॉस्पिटल की ओर से प्रो० कर्नल डॉ० मोहम्मद आज़म व उनके सहयोगी मौजूद रहे.
ख्वाजा मोइनुद्दीन भाषा विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के निर्देशन में आज चौरी - चौरा जनक्रांति शताब्दी वर्ष के आरम्भ के उपलक्ष्य में 'स्थानीय घटना के राष्ट्रीय आयाम' विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन भी किया गया.इस वेबिनार में डॉ० अरुण कुमार श्रीवास्तव, प्रिंसिपल, सिटी कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट, लखनऊ, प्रो० राजेश नायक, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, बिहार एवं डॉ० नवीन चंद्र गुप्ता, एन० एस० पी जी कॉलेज, मेरठ मुख्य वक्ता रहे. कार्यक्रम का संयोजन प्रो० चंदना डे, डॉ० पूनम चौधरी, डॉ० लक्ष्मण सिंह, डॉ० मुकेश कुमार एवं डॉ० दीप्ति जायसवाल द्वारा किया गया.
Comments
Post a Comment