कॉल्विन तालुकेदारर्स कॉलेज में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन


m

कॉल्विन तालुकेदारर्स कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय क्रिकेट मैच का आज शुक्रवार को समापन हो गया इस क्रिकेट मैच के लिए 6 स्कूलों की क्रिकेट टीम ने प्रतिभाग किया था.

 लखनऊ के महानगर स्थित कॉल्विन तालुकेदारर्स कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय क्रिकेट मैच का आज शुक्रवार को समापन हो गया .इस अवसर पर आज मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मनीष कुमार ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया.

6 स्कूलों ने दिया था प्रतिभाग

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कालेज के प्रधानाचार्य अनूप राज सिंह ने बताया कि 16 फरवरी से तीन दिवसीय क्रिकेट मैच का शुभारंभ हुआ था .इस क्रिकेट मैच के लिए 6 स्कूलों की क्रिकेट टीम ने प्रतिभाग किया था.

किस टीम ने खेला फाइनल मैच

 वही आज अंतिम दिन का फाइनल मैच यूनिटी कॉलेज और एसआर ग्लोबल कॉलेज के बीच खेला गया था . जिसमें एसआर ग्लोबल स्कूल ने 102 रन बनाए जबकि यूनिटी कॉलेज में 100 रन बनाए एसआर ग्लोबल स्कूल ने 9 विकेट से इस मैच को जीत लिया. एस आर ग्लोबल स्कूल के छात्र विशाल शुक्ला ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.

विशाल शुक्ला को मिला मैन ऑफ द मैच 

जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 150 रन बनाए वही आज  होने वाले शुक्रवार को फाइनल मैच में नाबाद 71 रनों की पारी खेली. विशाल शुक्ला को प्लेयर ऑफ द मैच और मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति मनीष कुमार ,कालेज प्रबंधक मनीष वर्धन ,वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक राज सिंह ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया तथा मुख्य अतिथि ने विजेता टीम एसआर ग्लोबल स्कूल को स्वर्ण पदक प्रमाण पत्र और ट्राफि प्रदान की. वहीं यूनिटी कॉलेज की उपविजेता टीम को भी पुरस्कार वितरित किया गया. इस अवसर पर विनय कुमार सिंह ,सहायक प्रबंधक ठाकुर पीएन सिंह, वसुधेंद्र प्रताप सिंह ,प्रबंध समिति के सदस्य विवेक राज सिंह ,स्कूल के प्रधानाचार्य अनूप राज सिंह मौजूद रहे.

Comments