- सरावां फीडर के अंतर्गत खींची गई नई लाइन का आज शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक अवनीश त्रिवेदी ने शुभारंभ किया.
राजधानी लखनऊ के इटौंजा कुम्हरावां बिजली घर पर सरावां फीडर के अंतर्गत खींची गई नई लाइन का आज शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक अवनीश त्रिवेदी ने शुभारंभ किया. वही कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विधायक अवनीश त्रिवेदी के मीडिया प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि महिंगवा फीडर पर क्षमता से अधिक लोड होने के कारण क्षेत्र में आये दिन बिजली की किल्लत बनी रहती थी.
जिस समस्या को क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी ने संज्ञान में लेकर कुछ दिन पूर्व विधुत नगरीय वितरण खण्ड बीकेटी के अंतर्गत 33/11 केवीए विधुत उपकेन्द्र कुम्हरावां से पोषित महिंगवा फीडर पर ओवर लोड होने के कारण फीडर वाईफरकेशन के कार्य का शाशन को प्रस्ताव भेजा था.जिसका बजट धनराशि करीब 16 लाख 14 हजार रुपये सरकार द्वारा क्षेत्रीय विधायक के अथक प्रयास से स्वीकृति हो गया था .
जिस बजट से 1700 मीटर की नई लाइन उमरिया से मुसपिपरी तक खींच कर सरावां फीडर पर अब कुनौरा, भरिगहना, मुसपिपरी, गुलालपुर सहित 23 गाँवो को जोड़ दिया गया है .उक्त कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी व एक्सईएन एच०पी०मिश्रा, जेई विशाल चौधरी, मण्डल अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, राजीव कश्यप, सौरभ बाजपेई सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे .
Comments
Post a Comment