केडीए ने तैयारी की पीएम आवास के आवंटियों को बैंकों से ऋण दिलाने की व्यवस्था


  •  लाभार्थियों को फ्लैट आवंटित कर दिए गए है। दो लाख रुपये आवंटी को देने है बाकी ढाई लाख केंद्र व प्रदेश सरकार देगी। दो लाख रुपये भी अावंटियों को देने में दिक्कत आ रही है। इसको देखते हुए केडीए लोन दिलाने की तैयारी कर रहा है

कानपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने के लिए लाभार्थियों को बैंकों से ऋण दिलाने की तैयारी कानपुर विकास प्राधिकरण कर रहा है ताकि आवंटी अपने धनराशि समय पर दे सके। इसके लिए एचडीएफसी बैंक से लगभग सहमति हो गयी है। इसके अलावा कई अन्य बैंकों से भी बातचीत चल रही है। ऋण लेने में लाभार्थी, बैंक और केडीए तीनों का एक साथ अनुबंध होगा। आवंटियों के किस्त न देने पर बैंक फ्लैट पर कब्जा कर लेगा।

केडीए वर्तमान समयमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महावीरपुरम पनकी में 5040, भागीरथी-जान्हवी में 2208, संकरपुर में 2208 और रामगंगा इन्क्लेब में 596 पीएम फ्लैट बना रहा है। इसमें लाभार्थियों को फ्लैट आवंटित कर दिए गए है। दो लाख रुपये आवंटी को देने है बाकी ढाई लाख केंद्र व प्रदेश सरकार देगी। दो लाख रुपये भी अावंटियों को देने में दिक्कत आ रही है। इसको देखते हुए केडीए लोन दिलाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए बैंकों से बातचीत चल रही है। एचडीएफसी से बातचीत हो गयी है। तमाम आवंटियों के पास पैन कार्ड नहीं है। आधार कार्ड के आधार पर लोन करने की तैयारी है।इसमें केडीए, लाभार्थी और बैंक के पदाधिकारियों के बीच में अनुबंध होगा। केडीए उपाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि बैंकों से पीएम अावास के लाभार्थी को लोन दिलाने के लिए बात चल रही है।

Comments