राजधनी लखनऊ के अलीगंज स्थित केंद्रीय विद्यालय के सामने कला महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ
लखनऊ में लोककला महोत्सव न्यास की ओर से आयोजित लोक कला महोत्सव की सातवीं शाम, गुरुवार को पुराने गाने हवाओं में घुले. अलीगंज के पोस्टल ग्राउंड में चल रहा ये महोत्सव 21 फरवरी तक चलेगा.
लखनऊ : लोककला महोत्सव न्यास की ओर से आयोजित लोक कला महोत्सव की सातवीं शाम, गुरुवार को पुराने गाने हवाओं में घुले. अलीगंज के पोस्टल ग्राउंड में चल रहा ये महोत्सव 21 फरवरी तक चलेगा. महोत्सव में हस्तकला से निर्मित वस्तुएं खान-पान व अन्य चीजों के स्टाल सजे हुए हैं.
कार्यक्रम के दौरान सीएमएस में पढ़ने वाले कक्षा 11 के छात्र मृगांक गुप्ता और उसके कुछ साथियों द्वारा फिल्मी गीतों की अंताक्षरी की बेहतरीन प्रस्तुति की गए
।
लोक कला महोत्सव की सातवीं शामलोक कला महोत्सव की सातवीं शाम
श्रोताओं की तालियां बटोंरी.
एकल प्रस्तुति दी
गुरुवार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राहुल त्रिपाठी, दीपिका सिंह सूर्यवंशी, प्रगति सिंह के संयोजन में तान्या भारद्वाज ने एकल गायन के तहत 'दम मारो दम..', 'पल भर के लिए कोई हमे प्यार कर ले...’, 'याद पिया की..’, 'होठों से छूलों तुम...' जैसे कई सुपरहिट नगमें सुनाकर श्रोताओं की तालियां बटोंरी.
लोक कला महोत्सव की सातवीं शामलोक कला महोत्सव की सातवीं शाम
सामूहिक नृत्य हुए पेश
महावीर इंटर कॉलेज संगठन की ओर से आंचल सिंह, देवांशी सिंह, माही सिंह, नंदिता पाल ने 52 गज का दामन... पर सुंदर नृत्य किया. इस क्रम में दीपिक रावत, शिवम, सूरज रावत ने मुकाबला मुकाबला... गाने पर जोशीला नृत्य कर सबको रोमांचित कर दिया. स्वास्तिका सिंह ने दस बहाने... गाने पर एकल नृत्य की प्रस्तुति दी. मोहम्मद हसन ने तू मिला दे .... गीत सुनाया. इस अवसर पर सृजन फाउण्डेशन के सचिव अरुण प्रताप सिंह, सहित अनूप मिश्र, प्रगति सिंह उपस्थित थीं.।
Comments
Post a Comment